अलीगढ़ में ‘टॉयलेट के प्रेम कथा’ की कहानी हुई सच, टॉयलेट न मिलने पर मायके गयी पत्नी !

अलीगढ़ जिले के कस्बा जट्टारी में शौचालय को लेकर एक ऐसी घटना सामने आई है जो कि पूरी तरह से फिल्मी है

अलीगढ़ जिले के कस्बा जट्टारी में शौचालय को लेकर एक ऐसी घटना सामने आई है जो कि पूरी तरह से फिल्मी है। कस्बा जट्टारी की रहने वाली एक नवविवाहिता शौचालय ना होने पर अपने पति को छोड़कर अपने मायके चले गई। खुशी ने अपने पति कमल से कहा है कि वह तब तक ससुराल नहीं आएगी जब तक ससुराल वाले घर में शौचालय नहीं बनवा देते। शौचालय बन जाए तब उसको लेना आना।

यूपी के अलीगढ़ जिले में एक घर में शौचालय ना होने को लेकर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। घर में शौचालय ना होने के चलते एक नवविवाहिता अपने पति को छोड़कर अपने मायके रहने चली गई है। पति को छोड़कर मायके गई पत्नी का आरोप है कि वह कभी अपने मायके में खुले में शौच करने नहीं गई थी।

लेकिन शादी होने के बाद ससुराल पहुंचने पर उसको ससुराल में शौचालय ना होने के चलते उसको खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। जिससे उसको खुले में शौच जाने में लज्जा आती है। इसलिए उसने अपने पति को दो-टूक जवाब दिया कि जब शौचालय बन जाए तब उसको ससुराल से लेने पहुंच जाना।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील खैर क्षेत्र के कस्बा जट्टारी के मोहल्ला रेवाड़ियान के रहने वाले गज्जो ने अपने पुत्र कमल की शादी 2 महीने पहले इलाहाबाद के तकीपुर गांव निवासी खुशी के साथ की थी।जबकि खैर निवासी गज्जो पिछले पांच साल से अपने परिवार के साथ थाना टप्पल क्षेत्र के जट्टारी कस्बे के मोहल्ला उत्तरी तीन विसा रेवाड़ियान में रह रहे हैं। गज्जो की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है।

इलाहाबाद के तकीपुर का है मामला-

आपको बताते चलें कि इलाहाबाद के तकीपुर निवासी खुशी की शादी दो महीने पहले ही थाना टप्पल क्षेत्र के कस्बा जट्टारी निवासी कमल सिंह की शादी हुई थी शादी के बाद कमल सिंह अपनी पत्नी को लेकर कस्बा जट्टारी के मोहल्ला उत्तरी तीन विसा रेवाड़ियान में लेकर रह रहा था। लेकिन 2 महीने पहले शादी होकर ससुराल पहुंची नवविवाहिता खुशी को ससुराल के अंदर खुले में शौच के लिए जाना पड़ता था। उसका अपने पति कमल सिंह सहित ससुराली जनों से कहना था कि वह अपने घर पर कभी खुले में शौच करने के लिए नहीं गई।

लेकिन जब से वह शादी होकर ससुराल आई है उसको यहां पर घर के अंदर शौचालय न होने के चलते खुले में शौच करने के लिए जाना पड़ता है। जिसके चलते उसको खुले में शौच करने के लिए जाने में शर्म आती है. जिसके बाद उसने अपने पति कमल सिंह को दो टूक जवाब दिया कि वह घर पर शौचालय न होने के चलते ससुराल छोड़ रही और मायके चली गई।

ससुराल छोड़कर मायके जाते हुए उसने पति व ससुर से साफ कहा कि घर पर शौचालय बनवा लेना तभी उसको वहां से बुलाने के लिए आना। शौचालय ना होने के चलते पति को छोड़कर मायके गई पत्नी की बात सुनकर मोहल्ले के लोग भी हैरान हो गई।

शौचालय के लिए अपने पति को छोड़ कर जाने की ये सोचालय के लिए मोहल्ले में चर्चा का विषय बनते हुए कस्बा निवासी एक समाजसेवी के पास तक पहुंची गई। जिसके बाद अब एक समाजसेवी की मदद से पत्नी को इलाहाबाद से लाने के लिए पीड़ित पति कमल के घर पर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।

पति ने क्या कहा-

कमल ने बताया कि उसकी शादी के कुछ दिन बाद ही खुशी ने उससे कहा कि वह अपने मायके में भी वह कभी शौच के लिए खुले में बाहर नहीं गई थी। लेकिन ससुराल में भी वह शौच करने के लिए बाहर नहीं जाएगी। कहना है कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने से वह अपने घर में शौचालय नहीं बनवा सके। जिसके चलते पत्नी के कहने के बावजूद भी वह शौचालय नहीं बना सका। इस पर उसकी पत्नी खुशी ने फोन कर अपने परिवार वालों को बुला लिया और खुशी मायके चली गई।

पत्नी खुशी ने ससुराल छोड़कर माई के जाते हुए कहा कि जब तक शौचालय नहीं बनेगा।तब तक वह अपने मायके से ससुराल नहीं आएगी। इसलिए जब शौचालय बन जाए तब तो लेने पहुंच जाना। इसके साथ ही उसने कहा कि उसको सरकार से दी जाने वाली कोई भी सहायता नहीं मिली है। कहा ना तो शौचालय मिला ना मकान मिला और ना ही गैस सिलेंडर मिला हैं।

तो वहीं पति सहित ससुराल जनों को छोड़कर मायके गई पत्नी खुशी के पति कमल के बताएं अनुसार उसकी शौचालय की परेशानी देखते हुए समाजसेवी प्रदीप बंसल की ने मदद की जा रही है। समाजसेवी के द्वारा उसके घर पर शौचालय बनवाया जा रहा हैं। ताकि उसकी पत्नी वापस आ सके.

बाइट- कमल पीड़ित पति

पड़ोसन रामवीर ने कहा कि कमल और उसके पति की आर्थिक हालत सही नहीं है। उन्होंने बताया कि कमल की पत्नी खुशी ने अपने पति से कहा था कि पहले अपने घर में शौचालय बनवा लो। घर में शौचालय ना होने पर पत्नी अपने पति को छोड़कर मायके चली गई और कह कर गई कि जब शौचालय बन जाए तब उसको लेने आना। कहां की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के चलते आसपास के लोग खाना खर्चा देकर इनका देखभाल करते हैं।

बाइट- रामवीरी पड़ोसन महिला

Related Articles

Back to top button