हाथरस में ” टॉयलेट- एक प्रेम कथा ” की कहानी हुई सच

हाथरस के एक घर में शौचालय नहीं होने से एक महिला ससुराल छोड़कर चली गई है।जब तक शौचालय तैयार नहीं हो जाता तब तक वह ससुराल नहीं जाएगी

हाथरस के एक घर में शौचालय नहीं होने से एक महिला ससुराल छोड़कर चली गई है। उन्होंने तय किया है कि जब तक शौचालय तैयार नहीं हो जाता तब तक वह ससुराल नहीं जाएगी। यह मामला महिला एवं बाल कल्याण विभाग के वन स्टॉप सेंटर में आया है। हिंडन विहार निवासी महिला की शादी हाथरस निवासी युवक से हुई थी। आए दिन होने वाले झगड़ों के चलते ससुराल वालों को अलग कर रहने के लिए अलग घर दिया गया है।

अलग घर में शौचालय ना होने से जिसके बाद से महिला अपने मायके आकर रह रही है। महिला ने बताया कि शादी के कुछ साल बाद सास-बहू के झगड़ों को लेकर आए दिन झगड़े होते रहते थे।। महिला का आरोप था कि ससुराल वालों के बहकाने पर पति रोजाना गाली-गलौज और पिटाई भी करता था। बाद में ससुराल वालों की रजामंदी से पति-पत्नी को अलग-अलग मकान में रहने के लिए दिया गया है लेकिन उस घर में शौचालय नहीं है.

समझौते में पति ने वादा किया है कि वह अपनी जिम्मेदारी निभाएगा और शौचालय तैयार करने के लिए 15 दिन का समय मांगा है. सेंटर प्रभारी निधि ने बताया कि प्रतिवादी की काउंसिलिंग की गई है और लगातार मामले का फॉलोअप भी किया जा रहा है। 15 दिन के बाद फिर सेंटर पर बुलाया गया है। सारी शर्तें पूरी होने के बाद ही महिला को पति के साथ भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button