शुरुआती तेजी से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 323 अंक टूटकर बंद, निफ्टी में 88 अंक की गिरावट

शेयर बाजार आज हरे निशान पर खुला था, लेकिन कारोबार के अंत तक यह बढ़त कायम नहीं रह सकी। एक दिन की रौनक के बाद आज फिर बाजार में मायूसी देखने को मिली।

शेयर बाजार (Sensex) आज हरे निशान पर खुला था, लेकिन कारोबार के अंत तक यह बढ़त कायम नहीं रह सकी। एक दिन की रौनक के बाद आज फिर बाजार में मायूसी देखने को मिली। कारोबार (Sensex) के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 323.34 अंक टूटकर 58340.99 के स्तर पर बंद हुआ।

एचडीएफसी के शेयरों में उछाल

निफ्टी भी 88.30 अंक चढ़कर 17415.05 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार (Sensex) के अंतिम समय में भी सेंसेक्स 508 अंक तक गिर गया था। आज पेटीएम और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली।सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था।

इसे भी पढ़ें – Salman Khan ने किया अपने स्ट्रगल डेज का खुलासा जब एक्टर को नहीं मिल रहा था किसी फिल्म में काम

बीएसई के सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई के निफ्टी ने हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स ने 53 अंक की तेजी के साथ 58,717 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था, जबकि निफ्टी ने 21 अंक की बढ़त के साथ 17,524 के स्तर पर शुरुआत की थी।

Related Articles

Back to top button