फतेहपुर : सऊदी अरब से चार महीने बाद बेटे का शव पहुंचा घर
फतेहपुर जिले में सऊदी अरब से चार महीने बाद बेटे का शव जब घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। बेटे का शव देखते ही परिवार के लोग दहाड़े मार कर रोने लगे।
फतेहपुर जिले में सऊदी अरब से चार महीने बाद बेटे का शव जब घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। बेटे का शव देखते ही परिवार के लोग दहाड़े मार कर रोने लगे।
जानकारी के मुताबिक थरियांव थाना क्षेत्र के कोर्रा सादात गांव रहने वाला मृतक संदीप 29 जनवरी को जिले के एक एजेंट के माध्यम से कमाने सऊदी अरब गया था। परिवार वालो के मुताबिक संदीप सऊदी अरब पहुंचने के बाद घर वालो को बताया था कि यहां उसे मारपीट कर बकरी चारवाते है।
एजेंट से लिखित रूप में समझौता किया तो चार महीने बाद उसके बेटे का शव घर पहुंचा
फिर अचानक 4 जून को संदीप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर परिजनों को मिली। जिसके बाद से लगातार अभागा बाप सुखराम बेटे के शव के लिए दर-बदर की ठोंकरे खाता रहा, लेकिन उसकी नही सुनी गई। मृतक के पिता ने बताया कि जब वह एजेंट से लिखित रूप में समझौता किया तो चार महीने बाद उसके बेटे का शव घर पहुंचा।
परिजनों ने गम और गुस्से के बीच अंतिम संस्कार कर दिया
आरोप तो यह भी है कि पीड़ित पिता थाना पुलिस से लेकर एसपी के चौखट तक एजेंट के खिलाफ कार्यवाई और बेटे की शव के लिए जनप्रतिनिधियो से गुहार लगाता रहा, लेकिन उसकी किसी ने नही सुनी। परिजनों ने गम और गुस्से के बीच अंतिम संस्कार कर दिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :