आस्ट्रेलियाई ओपन में छाया कोरोना का कहर, 47 खिलाड़ियों को किया गया Quarantine

आस्ट्रेलियाई ओपन के लिए लॉस एजिलिस से खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों को लेकर पहुंची चार्टर्ड फ्लाइट में दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. संक्रमितों में हवाई चालक दल का एक सदस्य और एक यात्री शामिल है जो खिलाड़ी नहीं है. इसके बावजूद अब इस उड़ान में मौजूद सारे यात्री 14 दिन होटल (Hotel) के कमरों से बाहर नहीं निकल सकते है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की कि लॉस एंजेलिस से टेनिस खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों को लेकर आए चार्टर विमान में दो लोग संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित होने वाले व्यक्तियों में एक विमान का क्रू सदस्य है और दूसरा एक यात्री है। इनमें खिलाड़ी कोई संक्रमित नहीं पाया गया है।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया में लागू सख्त प्रोटोकॉल की वजह से अब उस विमान से आए सभीखिलाड़ियों और अधिकारियों को 14 दिन के सख्त पृथकवास में रहना होगा। यहां उन्हें ना होटल से बाहर निकलने की इजाजत होगी और नाहीं किसी तरह के अभ्यास की छूट दी जाएगी। इसके मायने हैं कि वे अभ्यास के लिए नहीं निकल सकते हैं, और हर खिलाड़ी के कमरे में व्यायाम के लिए रखी गई बाइक पर ही वर्जिश करनी होगी.

Related Articles

Back to top button