किचन में छुपा है अरबपति बनने का राज, बस तवे का इस तरह रखें ध्यान
तवा हमारे किचन की सबसे जरूरी चीज है। अगर तवा नहीं होगा तो रोटी कैसे बनेगी। आज हम आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार तवे का कितना महत्व है।
तवा हमारे किचन की सबसे जरूरी चीज है। अगर तवा नहीं होगा तो रोटी कैसे बनेगी। आज हम आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार तवे का कितना महत्व है। जानिए खास तरीके से तवा रखने पर मिल सकती है आपको बेशुमार दौलत, खुल सकते हैं किस्मत के बंद दरवाजे….
1 – रात का खाना बनाने के बाद तवे को रोजाना धोकर रखें, ऐसा करने से अन्न का अपमान नहीं होता। इससे अन्न देवता की प्रसन्नता बढ़ती है, जिससे आपके घर में कभी भी खाने की कमी नहीं आती।
2 – जब सुबह खाना बनाने जाएं तो तवे को गरम करने के बाद रोज इस्तेमाल होने वाले नमक को तवे पर डालें। यह ध्यान रखें कि, नमक में कोई भी अन्य पदार्थ ना मिला हो, यानी हल्दी या लाल मिर्च।
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : कांग्रेस में शोक की लहर, इस दिग्गज नेता की हुई मौत
3 – तवे पर परिवार के सदस्यों के लिए रोटी बनाने से पहले 2 या 3 इंच की रोटी बनाएं। अब इस रोटी को किसी ऐसी जगह पर रख दें कि, उसे कोई जानवर खा सके। अगर घर में ही कोई जानवर पला है तो उसे भी यह रोटी दे सकते हैं। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और सुख-समृद्धि का संचार होगा।
4- तवे का उपयोग करने के बाद उसे किसी भी आम जगह पर ना रखें, इसे किसी साफ सुथरी और ऐसी जगह पर रखें जहां से किचन में आने वाले हर व्यक्ति की उस पर नजर ना पड़ सके।
5- तवे या कढ़ाई को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार यह घर में असमान्य घटनाओं के होने का कारण बनता है।
6- तवा और कढ़ाई जहां खाना बनता है उसके दाएं तरफ रखें। शास्त्र के अनुसार बाएं ओर को नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है।
7- खाना बनाने के बाद कभी भी तवे को खाली चुल्हे पर न छोड़ें, उसे धोकर पहले बताई जगह पर सुरक्षित रखें।
8- गर्म तवे पर कभी भी पानी न डालें। शास्त्र के अनुसार, इससे होने वाली छन्न की आवाज आपके जीवन में मुश्किलों का शोर पैदा कर सकती है।
9- जब तवा ठंडा हो जाए तब उस पर नींबू और नमक रगड़ें, कहा जाता है कि, जितनी चमक तवे की बढ़ेगी उतनी ही आपकी किस्मत भी चमकदार हो जएगी।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :