Ind vs Eng: क्रिकेट के मक्का पर आज से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच
भारत बनाम इंग्लैंड की 5 मैचों की सीरीज का 2 टेस्ट मैच आज से लॉर्ड्स के क्रिकेट के मैदान पर शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा।
भारत(Ind) और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला मैच ट्रेंट ब्रिज में में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था. बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया था. उसे आखिरी दिन जीत के लिए 157 रन बनाने थे, लेकिन बारिश ने इंग्लैंड में उसकी जीत के इंतजार को और आगे बढ़ा दिया.
टीम इंडिया(Ind) अपने इस प्रदर्शन को दूसरे टेस्ट में भी जारी रखना चाहेगी। भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका है. तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं जेम्स एंडरसन का भी दूसरा टेस्ट मैच खेलना तय नहीं है. ऐसे में दूसरे मुकाबले में मार्क वुड इंग्लैंड की गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे. उन्हें ऑली रॉबिनसन, सैम करेन और क्रेग ओवर्टन का साथ मिलेगा. भले ही इन गेंदबाजों के पास ज्यादा अनुभव नहीं लेकिन इंग्लैंड की धरती ये खतरनाक साबित हो सकते हैं।
भारतीय टीम की बाद करें तो दूसरे टेस्ट से पहले शार्दुल ठाकुर चोट के कारण बाहर हो गए हैं. उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन या फिर इंशात को मौका मिल सकता है. हालांकि अगर लॉर्ड्स की पिच स्पिन के लिए अनुकूल है तो अश्विन को मौका मिलता तय है. सिर्फ गेंदबाजी में ही नहीं अश्विन के आने से टीम की बल्लेबाजी भी गहरी होती है. ऐसे में शार्दुल की जगह अश्विन को मौका दिया जा सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 –रोरी बर्न्स, डोम सिबली, हसीब हमीद, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोइन अली, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन / साकिब महमूद
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :