फॉक्सवैगन ने अपनी Taigun SUV से हटाया पर्दा, मार्किट में मौजूद इन SUVs को मिलेगी कड़ी टक्कर
फॉक्सवैगन ने अपने प्रोडक्शन स्पेक Taigun SUV से पर्दा उठा दिया है. पिछले साल फरवरी के महीने में ग्रेटर नोएडा में हुए ऑटो एक्सपो में इस गाड़ी ने डेब्यू किया था. फॉक्सवैगन Taigun SUV को जर्मन कारमेकर उस सेगमेंट में टक्कर देने के लिए ला रहा है जिसमें पहले से ही हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस का जलवा है. पिछले साल कई ग्राहकों ने इस गाड़ी को पहली बार देखा था. ऐसे में इस बार इसमें बेहद कम बदलाव किए गए हैं.
डिजाइन में क्या है खास: Volkswagen Taigun SUV में कंपनी की नए डिज़ाइन एलिमेंट्स को दिया गया है जो कि T-Roc से मेल खते हैं। डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में VW स्लैटेड ग्रिल दी गई है जो कि स्लिक दिखने वाले एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी DRLs द्वारा फ्लैंक की गई है। फॉग लैंप केसिंग पर क्रोम केसिंग दी गई है।
इंजन और गियरबॉक्स: बतौर इंजन ताइगुन को 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। जिसमें छोटा TSI इंजन 115 PS की पॉवर और 175Nm पीक टॉर्क को जेनरेट करता है। वहीं अधिक पॉवरफुल 1.5-लीटर TSI यूनिट 150 PS की पॉवर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के तौर पर छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सभी ट्रिम्स में स्टैंडर्ड होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :