सहारनपुर के बदमाशों ने ‘ स्पेशल 26’ की कहानी को भी छोड़ा पीछे

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी राजेश कुमार भारी बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों से घटना के बारे में पूछताछ की।

सहारनपुर : फिल्म ‘स्पेशल 26’ याद है? अक्षय कुमार वाली जिसमें कुछ लोग इनकम टैक्स ऑफिसर होने का दावा कर बड़े-बड़े नेताओं और कारोबारियों के घरों में घुस लगाते हैं. फिर छापेमारी के नाम पर उनकी संपत्ति को बड़े हाथ से मारकर रफू चक्कर हो जाते हैं.ऐसा ही कुछ यूपी के सहारनपुर में हुआ है. यहां दिनदहाड़े बदमाशों ने एक व्यापारी के घर में लूट का अंजाम दिया है। मामला सहारनपुर शहर की सबसे वीआईपी कॉलोनी अहमदबाग का है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी राजेश कुमार भारी बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों से घटना के बारे में पूछताछ की।

इसे भी पढ़े-नरसिंहानंद सरस्वती का विवादित बयान हिंदू को करना पड़ेगा धर्म परिवर्तन

इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर घुसे

लूट एक पेंट व्यापारी के घर में हुई है. बदमाशों ने खुद को पहले इनकम टैक्स ऑफिसर बताया और घर के अंदर घर में घुस गए. उसके बाद उन्होंने घर में काम करने वाले नौकर और व्यापारी को गन पॉइंट पर ले लिए और और फिर लूटपाट शुरू कर दिए. बदमाशों ने घर में रखी लाखों की नकदी और जेवर लूटकर फरार हो गए।

व्यापारी के घर काम करने वाले मोहित भारद्वाज ने बताया कि बदमाशों के पास कट्टा था। पहले तो उसने खुद को आयकर अधिकारी बताया, फिर अंदर आकर व्यवसायी को गोली मारने की धमकी देने लगा। व्यापारी का बयान भी सामने आया है। उसने कहा कि उसके पास घर में जितने पैसे थे, उसने ठगों को रिवॉल्वर दे दी और अलमारी भी खोल दी। पीड़िता के मुताबिक ठगों ने अंदर से सारा सामान निकाल कर दूसरे कमरे में बंद कर दिया. पुलिस ने गंभीरता को देखते हुए बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित की हैं। उन्होंने पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे से दोनों बदमाशों को देखने के बाद उनकी तस्वीरें भी जारी की हैं। एसपी सिटी का दावा है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button