Royal Enfield जल्द भारतीय ग्राहकों के लिए पेश करेगी ये 650cc की स्क्रैंबलर बाइक, देखिए इसकी पहली झलक

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड लगातार अपने पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है. हाल ही में कंपनी ने अपनी नई बाइक के लिए ‘स्क्रैम’ का ट्रेडमार्क किया है. इस से पहले कंपनी ने Shotgun के नाम से ट्रेडमार्क फाइल किया था.

Royal Enfield ने हाल ही में Shotgun नाम को पेटेंट करवाया था जिसके बाद अब कंपनी ने ‘Scram’ नाम का भी पेटेंट करवाया है। इस नाम को लेकर अब मार्केट में नई बहस शुरू हो गई है। दरअसल इस नाम को स्क्रैंबलर से जोड़कर देखा जा रहा है।

आपको बता दें कि Scram को कंपनी मौजूदा बाइक्स से हटकर डिजाइन कर सकती है जिसमें टायर्स से लेकर सीट्स तक सब कुछ स्पोर्टी पैटर्न पर तैयार किया जाएगा।

कंपनी इस बाइक को 650cc सेग्मेंट की रेंज में शामिल कर सकती है जिसमें पहले से ही Royal Enfield की कॉटिनेंटल जीटी और इंटरसेप्टर जैसी बाइक्स शामिल हैं जो अपने सेगमेंट की सबसे किफायती बाइक्स तो हैं ही साथ ही इनके डिजाइन और स्टाइलिंग का कोई तोड़ नहीं है।

जानकारों के अनुसार कंपनी इस ट्रेडमार्क को अपनी आने वाली नई स्क्रैंबलर बाइक के लिए इस्तेमाल कर सकती है. ट्रेडमार्क किये गए ‘स्क्रैम’ नाम का हिंदी में मतलब होता हैं तेज भागना या दौड़ना, जो कि एक स्क्रैंबलर बाइक से काफी मैच करता हैं.

Related Articles

Back to top button