बिकरु कांड : एसआईटी की रिपोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद इन पुलिस कर्मियों की सजा पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही

बिकरु कांड मे दोषी पाए जाने के बाद एसआईटी की रिपोर्ट में 8 पुलिस कर्मियों को सजा पर बड़ी कार्यवाही हो सकती है।23 पुलिस कर्मियों की प्रारंभिक जाँच  होगी जिसमे 2 पूर्व बजरिया थाना प्रभारी शामिल

कानपुर। बिकरु कांड मे दोषी पाए जाने के बाद एसआईटी की रिपोर्ट में 8 पुलिस कर्मियों को सजा पर बड़ी कार्यवाही हो सकती है।23 पुलिस कर्मियों की प्रारंभिक जाँच  होगी जिसमे 2 पूर्व बजरिया थाना प्रभारी शामिल। तत्कालीन बजरिया इंस्पेक्टर पर गाज गिर सकती है। प्रारंभिक जाँच राजपत्ररित अधिकारी द्वारा की जाएगी। दोषी पुलिस कर्मियों की प्रारंभिक जाँच में पीठासीन जाँच अधिकारी होंगे।

कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में पुलिस टीम पर हमला कर सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में यूपी सरकार एसआईटी की रिपोर्ट के बाद अब एक्शन में है।  यूपी के गृह विभाग ने उन 37 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है जिन्हें इस मामले में दोषी पाया गया है।

ये भी पढ़ें – एक ऐसे श्रापित होटल का अजब गजब रहस्य, जिसमें हैं 105 कमरे पर आज तक ठहरा कोई नहीं

एसआईटी की रिपोर्ट में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमले और सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में 37 पुलिसकर्मियों को दोषी माना गया है।  गृह विभाग ने डीजीपी से 37 दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लेने की सिफारिश की है।

इससे पहले, कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।  ऋचा दुबे के खिलाफ फर्जी आईडी के जरिये सिम लेने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी।

ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: कॉमेडियन भारती के घर से मिला ड्रग्स और गांजा

बिकरू कांड में गैंगस्टर विकास दुबे के खात्मे के बाद अब विकास की पत्नी ऋचा दुबे पुलिस जांच की रडार में फंस चुकी है। ऋचा पर बिकरू कांड के बाद सिम कार्ड के प्रयोग और दस्तावेजों से खिलवाड़ और गुमराह करने का आरोप है। यह भी आरोप है कि उसे पूरे घटनाक्रम की जानकारी थी और वह विकास दुबे के काले कारनामों में भी शामिल थी।

विकास का परिवार फर्जी आईडी से लिए गए सिम का इस्तेमाल करता था

बिकरू हत्याकांड के बाद विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे को पुलिस ने क्लीन चिट देकर छोड़ दिया था।  लेकिन एसआईटी की रिपोर्ट में हुए चौकाने वाले खुलासे से ऋचा का बचना मुश्किल हो गया। क्योंकि एसआईटी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ऋचा, उसके रिश्तेदार, और विकास के खास गुर्गे फर्जी आईडी से सिम लेते थे।  विकास का परिवार फर्जी आईडी से लिए गए सिम का इस्तेमाल करता था।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA

Related Articles

Back to top button