डिग्री कॉलेजों में प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नति के लिए प्रक्रिया शुरू

प्रदेश के राजकीय एवं सहायता प्राप्त डिग्री महाविद्यालयों में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत शिक्षकों को प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है

प्रदेश के राजकीय एवं सहायता प्राप्त डिग्री महाविद्यालयों में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत शिक्षकों को प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शासन के आदेश पर चयन समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

डिग्री कॉलेजों में भी प्रोफेसर का पद देने के सरकारी आदेश के बाद पहली बार यह प्रक्रिया शुरू हुई है। पहले केवल प्राचार्यों को ही प्रोफेसर की उपाधि दी जाती थी। अब कॅरियर एडवांसमेंट योजना के तहत एसोसिएट प्रोफेसर (शैक्षणिक स्तर 13ए) से प्रोफेसर (शैक्षणिक स्तर 14) में पदोन्नति के लिए कॉलेज स्तर पर चयन समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य के महाविद्यालयों के लिए प्रासंगिक क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों को चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। शासन के आदेश पर शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा) डॉ. इस संबंध में अमित भारद्वाज ने आदेश जारी किया है। चयन समिति अपनी स्पष्ट अनुशंसा के साथ पात्र शिक्षकों की सूची शासन को भेजेगी

Related Articles

Back to top button