सिर्फ नाम लेने पर पुलिस वाले ने युवक की कर दी पिटाई, नेताओं ने किया थाने का घेराव

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं ने किया थाने का घेराव ,डीएसपी पर लगाया कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी करने का आरोप

अलीगढ़ के बन्नादेवी थाने पर एकत्रित हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने जमकर डीएसपी के विरुद्ध नारेबाज़ी करते हुए थाने का घेराव किया. भाजपा नेताओं ने डीएसपी पर अपने एक कार्यकर्ता के विरुद्ध बदसुलूकी किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारे बाज़ी करते हुए माफ़ी मांगने की मांग की.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि कल रात्रि में भाजपा अल्पसंख्यक महानगर उपाध्यक्ष की गाड़ी के कागज़ चेक करने के दौरान डीएसपी ने बदसुलूकी की है व कार्यकर्ता के साथ मारपीट करते हुए थाने में रात को बंद किया था इसको लेकर गुस्सा है, हमारी माँग है कि डीएसपी इस मामले में तत्काल माफ़ी माँगे.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अलीगढ़ के महानगर अध्यक्ष ने बताया कि कल हमारे महानगर उपाध्यक्ष देहली गेट की तरफ़ से आ रहे थे और सीओ साहब अपनी वाहन चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान आमिर की गाड़ी रोकी और उसके पेपर चेक करने के लिए माँगे, उसने पेपर दिखा दिए उसके बाद बस आमिर ने सीओ साहब का नाम ले लिए मोहसिन भाई .इस बात को अपने ऊपर लेते हुए उसको वहीं पर मारना शुरू कर दिया. हमारी माँग थी कि सीओ हमारे कार्यकर्ता से माफ़ी माँगे .उन्होंने माफ़ी मांग ली है .इसलिए हमने अपना धरना ख़त्म कर दिया है.

बाइट:–इमरान अलीम, भाजपा महानगर अध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा,अलीगढ़

.

बाइट:–आमिर ज़ैदी, उपाध्यक्ष भाजपा महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा,अलीगढ़.

Related Articles

Back to top button