बांदा। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने किया 25-25 हजार के दो इनामिया बदमाशों को गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बाँदा में आज जनपद की पुलिस के द्वारा 25-25 हजार के दो इनामिया बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान हिरासत में लिया।
उत्तर प्रदेश के बाँदा (Banda) में आज जनपद की पुलिस के द्वारा 25-25 हजार के दो इनामिया बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान हिरासत में लिया। बताते चलें कि मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के द्वारा जनपद के अलावा अन्य जिलों में चोरी लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसके बाद से जिले की पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी और आज पुलिस को सफलता मिली और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है ।
इसे भी पढ़ें – चुनाव 2022 : वाराणसी मंडल में सपा के पास मौका… मोदी, बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर
आपको बता दें पूरा मामला बाँदा (Banda) जनपद के मटौंध थाना क्षेत्र का है जहां आज पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के दो इनामिया बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आज मटौंध थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम के द्वारा दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
पिछले कई दिनों से चल रही जांच
इन दोनों बदमाशों की तलाश जनपद की बांदा (Banda) पुलिस व एसओजी टीम के द्वारा लगातार की जा रही थी। आज सुबह स्थानीय पुलिस व एसओजी टीम को यह सूचना मिली की इन दोनों बदमाशों के द्वारा मटौंध क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने का काम किया जा रहा है जिस पर स्थानीय पुलिस व एसओजी की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों के द्वारा अपना बचाव करते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई जिसके चलते पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाशों को पैरों में गोली लग गई।
कई अन्य चोरी के सामान बरामद
जिसके कारण दोनों बदमाश वहीं पर घायल होकर गिर पड़े उसके बाद एसओजी टीम के द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत मिलेगा। उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मैं आपको बता दे की इन बदमाशों के द्वारा जनपद में विगत दिनों आबकारी विभाग के सिपाही के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
उसके बाद जिले में और भी कई बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया था। इन लोगों के द्वारा जिस तरह से आज इन्हें मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है इनके पास से लूट के जेवर नगदी चोरी के मोबाइल मोटरसाइकिल इत्यादि चीजें बरामद की गई हैं इसके अलावा इन लोगों के आपराधिक इतिहास ओं की भी तलाश की जा रही है जैसे ही पूरे मामलों का इनके खुलासा होगा उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
रिपोर्टर – इल्यास खान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :