योगी सरकार में पंक्चर बनाने वाले ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ-जाने वो कौन है?
साइकिल का पंक्चर बनाया करते थे। और वह स्कूटर मैकेनिक भी थे जो स्कूटर, बाईक भी बनाया करते थे। इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और आज मंत्री बनगए ।
सीतापुर:यूपी के राज्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले राकेश राठौर की कहानी बड़ी संघर्षों से भरी है। सीतापुर से विधायक और योगी सरकार में मंत्री बने राकेश राठौर ‘गुरु’ आठवीं पास हैं। संघर्ष और हरदिलअजीज छवि ने उन्हें सियासत में भी चमका दिया। राकेश राठौर गुरु पर बीजेपी ने न केवल दांव खेला बल्कि, जीत के बाद उन्हें मंत्री बनाकर सदर सीट का रुतबा भी बढ़ाया। राकेश राठौर गुरु का मंत्री बनने तक का सफर काफी संघर्ष से भरा रहा है। आरएमपी रोड पर करीब सात साल पहले राकेश राठौर गुरु की शहर में जीआईसी चौराहा के पास गुरु ऑटोमोबाइल्स एंड रिपेयरिंग नाम से वर्कशॉप था। वह कभी साइकिल का पंक्चर बनाया करते थे। और वह स्कूटर मैकेनिक भी थे जो स्कूटर, बाईक भी बनाया करते थे। इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और आज मंत्री बनगए ।
इसे भी पढ़े-कुत्ते का गला घोंट रहा था शख्स गाय ने बचाई कुत्ते की जान-देखिए वायरल वीडियो
राकेश राठौर गुरु का परिवार मूल रूप से मिश्रिख का है। राकेश का परिवार सीतापुर में दुर्गापुरवा मुहल्ले में रहती हैं। वह कक्षा आठ पास हैं। एक जमाना था जब गुरु आरएमपी रोड पर स्कूटर मिस्त्री का काम करते थे। उन्होंने बट्सगंज में भी दुकान चलाई। स्कूटर का प्रचलन थोड़ा थमा तो उन्होंने स्पेयर पार्ट्स का भी काम किया। अभी उनकी इनवर्टर की दुकान है। उनकी सादगी का हर कोई कायल है। अभी मतदान के बाद भी वह अपने स्कूटर बनाने वाले साथियों के बीच गए और समय गुजारा था। 10 मार्च गुरुवार को मतगणना के दिन राकेश राठौर गुरु ने इस सीट से चार बार विधायक रहे राधेश्याम जायसवाल को हराया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :