मथुरा कंस वध मेला : यादव समाज के लोगों ने विधि विधान से की ठाकुर जी की पूजा

मथुरा में कंस वध मेले का कार्यक्रम भगवान श्रीकृष्ण ब्रज के राजा बलदाऊ जी की आरती के साथ किया गया जिसमे यादव समाज के लोगो ने हिस्सा लिया विधि विधान से ठाकुर जी के स्वरूपों की आरती उतारी गई।

मथुरा में कंस वध मेले का कार्यक्रम भगवान श्रीकृष्ण ब्रज के राजा बलदाऊ जी की आरती के साथ किया गया जिसमे यादव समाज के लोगो ने हिस्सा लिया विधि विधान से ठाकुर जी के स्वरूपों की आरती उतारी गई।

ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : कांग्रेस में शोक की लहर, इस दिग्गज नेता की हुई मौत

इसको मनाने का निर्णय यादव समाज के लोगों द्वारा लिया गया

इसको मनाने का निर्णय यादव समाज के लोगों द्वारा लिया गया

यादव समाज का यह कंस वध मेला सामाजिक न्याय दिवस के रूप में नरसिंह जी बगीची जरनल गंज पर मनाया गया covid-19 की गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए छोटे प्रारूप में इस बार इसको मनाने का निर्णय यादव समाज के लोगों द्वारा लिया गया।

ये भी पढ़ें – बुलंदशहर : एक अनोखा निकाह ऐसा भी …

कार्यक्रम के संयोजक डॉ देवेंद्र यादव जी ने अपने विचार रखे इस कार्यक्रम में रवि यादव योगेश यादव पप्पन यादव पूर्व सभासद विजय यादव गोविन्द सिंह यादव माधव, कृष्णा,प्रसान्त यादव आदि यादव समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button