बॉडी को एनर्जी प्रदान करने वाली मूंगफली आपको देगी सुन्दर और दमकती हुई त्वचा, जानिए कैसे

क्या आप नहीं चाहतीं कि आपके चेहरे पर मिनटों में सेलिब्रिटी जैसा ग्लो दिखे. लेकिन अब शायद आप यह सोच रही होंगी कि ऐसा ग्लो या तो स्किन पर नेचुरल होता है या फिर उसके लिए ढेरों पैसे खर्च करने पड़ते हैं .

आप घर बैठे ही घर में रखी चीजों से मिनटों में ऐसा ग्लो पा सकती हैं. तो यहां हम बात कर रहे हैं मूंगफली से बनने वाले फेस पैक के बारे में. जो न सिर्फ आपकी स्किन की खोई रंगत को तुरंत वापिस लाने का काम करेगी बल्कि आपके स्किन पोर्स को साफ करके आपकी स्किन को यंग भी बनाएगी.

1. मूंगफली और संतरा

सामग्री-

कच्चा दूध- 4 बड़े चम्मच
संतरे- 2 (छिले हुए)
मूंगफली के दाने- 1 /2 कप

विधि-

1. तीनों चीजों के मिक्सी में डालकर स्मूद-सा पेस्ट बनाएं।
2. फिर इसे बाउल में निकाल कर मिक्स करें।
3. चेहरे पर जमा धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए कच्चे दूध या फेसवॉश से साफ करें।
4. अब तैयार फेसपैक को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं।
5. 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
6. बाद में इसे गुनगुने पानी से धो लें।
7. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इस पैक को हफ्ते में 1 बार जरूर लगाएं।

इसे लगाने से त्वचा की गहराई से सफाई होती है। ऐसे में स्किन पड़े दाग-धब्बे, पिंपल्स, झुर्रियां, काले घेरे व सनटैन की परेशानी दूर होने में मदद मिलती है। ऐसे में चेहरा साफ, निखरा, मुलायम, जवां और खिला-खिला नजर आता है।

Related Articles

Back to top button