डोमा में फिशिंग कैट के निकलने से मचा हड़कंप
कुछ देर बाद पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों की सहयोग से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद फिशिंग कैट को किसी तरह से पकड़ ली।
निचलौल थाना क्षेत्र के डोमा गांव में मंगलवार की सुबह फिसिंग कैट निकलने की सूचना से हड़कंप मच गया। इतना ही नही आबादी क्षेत्र में घुसे फिशिंग कैट को तेेंदुआ समझकर ग्रामीणों ने घेर लिया। इसी बीच इसकी सूचना किसी ने वन विभाग के जिम्मेदार को दे दी। वही सूचना के कुछ देर बाद पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों की सहयोग से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद फिशिंग कैट को किसी तरह से पकड़ ली।
उसके बाद पकड़े गए फिशिंग कैट को वन कर्मियों ने कलनही वीट के जंगल में छोड़ दी आबादी क्षेत्र में घुस गया। जिसे ग्रामीणों ने तेंदुआ समझ लिया। इस बीच ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उसके बाद फिसिंग कैट आबादी से सटे गेंहू की फसल में जा छिपा। जिसे ग्रामीण घेराबंदी करके इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई।
सूचना के बाद एसडीओ राकेश चंद यादव वनकर्मियों की टीम के साथ जाल व अन्य सामान लेकर उसे पकड़ने के लिए डोमा गांव पहुंचे। वहां पर करीब एक घंटे के रेस्क्यू के बाद किसी तरह से फिशिंग कैट पर काबू पाकर उसे पकड़ा जा सका। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :