बलिया और बिहार के अफसरों ने बनाई चुनावी कार्ययोजना
बलिया से है जहां विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नज़र तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। पुलिस विभाग सुरक्षा को लेकर काफी चौकन्ना है।
बलिया से है जहां विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नज़र तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। पुलिस विभाग सुरक्षा को लेकर काफी चौकन्ना है। मंगलवार की शाम शहर कोतवाली परिसर में बिहार के पुलिस अधिकारियों के साथ अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट अवनीश यादव ने बैठक की, जिसमें मतदान को लेकर कई मुद्दों पर सहमति बनी। चुनावी कार्ययोजना का खाका खींचा गया।
बलिया-बिहार सीमा पर अस्थाई बैरीकेडिग की जाएगी। पुलिस द्वारा बिहार सीमा पर नदी में नौका परिचालन व पेट्रोलिग की जाएगी। अवैध शस्त्र, शराब व गौ तस्करी के विरूद्ध अभियान चलेगा। बंधा मार्ग गंगौली से जवही दियर हल्दी तक बाइक से पेट्रोलिग की जाएगी।
बलिया व बिहार लिस का एक वाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। चुनाव वाले दिन सड़क व नदी दोनों तरफ से आने जाने वाले पुव्यक्तियों की विशेष चेकिग की जाएगी। संदिग्ध व्यक्तियों व फर्जी वोटरों की निगरानी की जाएगी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बालमुकुंद मिश्र आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर – आसिफ जैदी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :