एनएचआई और कयूबे हाईवे कंपनी लगा रही महिलाओं की उड़ान को पर
एनएचआई और वेस्टर्न टोल प्लाजा की कंपनी कयूबे हाईवे महिलाओं और लड़कियों को प्रशिक्षित कर रही है।
टोल प्लाजा का नाम सुनते ही जहन में टैक्स देने की बात उभर आती है लेकिन क्या आपने सुना है कि टोल प्लाजा कंपनी भी कई ऐसे सामाजिक कार्य करती है जिससे आम जनमानस को काफी फायदा मिलता है महिला दिवस के मौके पर हमारी टीम पहुंची ऐसे ही टोल प्लाजा द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी करने.
जहां हमे पता चला की एनएचआई और वेस्टर्न टोल प्लाजा की कंपनी कयूबे हाईवे महिलाओं और लड़कियों को प्रशिक्षित कर रही है। टोल कंपनी की तरफ से लड़कियों को सिलाई ही नहीं सिखाई जा रही बल्कि इंग्लिश स्पीकिंग और कंप्यूटर की भी पूरी शिक्षा दी जा रही है।
आपको बता दें मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा का ठेका सरकार की तरफ से कयूबे हाईवे कंपनी को दिया गया है यह टोल कंपनी भारत में 34 टोल संचालित कर रही है मेरठ के टोल प्लाजा की तरफ से यहां पर मटौर गांव में लड़की और महिलाओं को शिक्षित करने के लिए एक सिलाई स्कूल और कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के साथ ही इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का भी स्कूल चलाया जा रहा है।
कंपनी की यह पहल गांव के युवाओं को काफी पसंद आ रही है जिसमें महिलाएं और लड़कियां बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं कंपनी की तरफ से लड़की और महिलाओं की उड़ान को पर लगाए जा रहे हैं यहां उनको कंप्यूटर कि शिक्षा के साथ इंग्लिश बोलना भी सिखाया जा रहा है जिसके बाद उनको इसी टोल प्लाजा पर नौकरी भी दी जा रही है ।
लड़कियों को यहां पर सुबह की शिफ्ट में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दी गई है जिससे वह आत्मनिर्भर बने कयूबे कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रदीप चौधरी ने बताया की कंपनी लगातार सामाजिक कार्य कर रही है.
जिस तरह से लोगों के मन में टोल प्लाजा के प्रति गलत धारणा बनी हुई है तो वह यह चाहते हैं कि सामाजिक कार्य के चलते उनकी यह धारणा गलत साबित हो कंपनी की तरफ से हर वर्ष सरकारी विद्यालय के 2 बच्चों को चयनित कर के उन्हें स्कॉलरशिप भी दी जाती है कोरोना के समय में भी कई बच्चों को पढ़ाया गया टोल प्लाजा पर जो टोल की रकम वसूली जाती है उसका एक हिस्सा सामाजिक कार्य में लगाया जाता है।
प्रदीप चौधरी ने बताया कि आज महिला दिवस पर विशेष तौर पर उनके यहां पर सिलाई,कंप्यूटर और अंग्रेजी की शिक्षा ग्रहण कर रही लड़कियों और महिलाओं के लिए छोटी सी पार्टी भी आयोजित की गई है तो वही टोल प्लाजा पर गुजरने वाले यात्रियों को महिला स्टाफ की तरफ से गुलाब का फूल और चॉकलेट भी भेंट की गई जिससे यात्रियों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर झलक रही थी प्रदीप चौधरी और टोल पर कार्य करने वाली महिला स्टाफ की तरफ से आज विशेष महिला दिवस भी मनाया गया।
बाइट- प्रदीप चौधरी प्रबंध निदेशक टोल प्लाजा।
बाइट- शैली चौहान छात्रा।
बाइट- अनीता चौहान ट्रेनर सिलाई स्कूल।
बाइट- पूजा सेन टोल कर्मी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :