नवजात शिशु को इन चीजों से बचाकर रखना चाहिए

अगर आपके घर में हालफिलहाल में कोई नन्हा मेहमान आया है तो आपके पास कई जिम्मेदारियां बढ़ी होंगी। उन्हीं जिम्मेदारियों में से एक है कि नवजात शिशु को कब नहलाना चाहिए कब नहीं ?

अगर आपके घर में हालफिलहाल में कोई नन्हा मेहमान आया है तो आपके पास कई जिम्मेदारियां बढ़ी होंगी। उन्हीं जिम्मेदारियों में से एक है कि नवजात शिशु को कब नहलाना चाहिए कब नहीं ? नवजात शिशु को नहलाने को लेकर पेरेंट्स के मन में कई तरह के सवाल रहते हैं, जैसे कि बच्‍चे को पहली बार कब और कैसे नहलाना चाहिए और क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।

ये भी पढ़ें-जानिए मौत के दिन आखिर क्या हुआ था एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ

क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए

जानकारी के लिए बता दें कि, जन्‍म के लगभग 10 दिन या तीन हफ्ते के बीच में शिशु की अम्बिलिकल कॉर्ड गिर जाती है। इससे पहले शिशु को स्‍पंज बाथ ही दिया जाता है ताकि अम्बिलिकल कॉर्ड गीली न हो, तब तक उसे पानी से न नहलाए और सूती कपड़े को भिगोकर रखें। शिशु को किसी चादर में लपेटकर रखें और एक एक करके हिस्से को साफ करे।

अगर गलती से अम्‍बिलिकल कॉर्ड पर पानी चला जाता है, तो उसे तौलिए से बड़े आराम से सुखा लें। पहली बार शिशु को ज्‍यादा देर तक नहीं नहलाना चाहिए। शिशु को बहुत प्‍यार से पकड़े और उसकी स्किन पर जमा धूल या स्किन की जमा परत को हटाएं। शिशु के यौन अंगों, नैपी वाले हिस्‍से, हाथ और पैरों, हाथ और पैर की उंगलियों के बीच के हिस्‍सों, घुटनों, गर्दन और जांघों के पीछे की जगह, चेहरे को अच्‍छी तरह से साफ करें।

अगर आखों के आस-पास साफ करना हो तो उसे रूई से साफ करें। जब बच्‍चे की अम्‍बिलिकल कॉर्ड सूखकर गिर जाए, तब आप उसे पानी से नहला सकते हैं। एक बाथ टब लें और उसमें नॉर्मल टेंपरेचर का पानी भरें। पानी न तो ज्‍यादा गर्म होना चाहिए और न ही ज्‍यादा ठंडा। इसमें बड़े प्‍यार से शिशु को अपने हाथ के सहारे से लिटाएं या बिठाएं। शिशु का सिर पानी से बाहर ही होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button