जो पार्टी मुसलमानों के हित की बात करेगी मुस्लिम समाज उसी को देगा वोट – मौलाना शहाबुद्दीन

राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की अध्यक्षता में मुस्लिम अनुसार मुशावर्ती कमेटी के सदस्यों ने विधानसभा 2022 के चुनाव के मद्देनजर एक मुस्लिम एजेंडा जारी किया गया

बरेली के एक निजी गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता कर तंज़ीम उलेमा ए इस्लाम के तत्वाधान में आज राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की अध्यक्षता में मुस्लिम अनुसार मुशावर्ती कमेटी के सदस्यों ने विधानसभा 2022 के चुनाव के मद्देनजर एक मुस्लिम एजेंडा जारी किया गया।

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा चुनाव 2022 में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने घोषणा पत्रों में लोक लुभावने और झूठे वादे करते हैं लेकिन मुस्लिम अल्पसंख्यकों की भलाई और उनकी सुरक्षा और उनकी तरक्की के लिए कोई बात नहीं करता, उन्होंने मुस्लिम समाज को जागरूक करते हुए कहा कि जो मुसलमानों के हित की बात करेगा मुस्लिम समाज उसी को वोट देगा,

वहीं 16 सूत्रीय प्रमुख मांगों में तहफ़ूज़ज़े नामुसे रिसालत यानी पैग़ंबरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ विधानसभा में कानून लाया जाए व संविधान में दिए गए अल्पसंख्यकों के अधिकारों को नजरअंदाज न किया जाए झारखंड की तरह मोब लिंचिंग पर विधानसभा में कानून लाया जाए

अल्पसंख्यक वर्ग उत्थान हेतु केंद्र एवं राज्य सरकारों की संचालित कुछ योजनाओं में सरलीकरण ना होना एवं प्रशासनिक अनदेखी के कारण लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं उन नियमों को सरल बनाया जाए कट्टरपंथी विचारधारा संगठनों के द्वारा गरीब बेसहारा लड़कियों महिलाओं को लालच में धर्म परिवर्तन कराने वालों के विरुद्ध कानून लाया जाए ।

बाइट – मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी, राष्ट्रीय महासचिव, तंजीम उलेमा ए इस्लाम

Related Articles

Back to top button