जम्मू के शहीद पायलट अद्वितीय बल का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक घर,थोड़ी देर में अंतिम संस्कार

आसपास के गांव के लोग भी हाथों में तिरंगा लेकर उनके घर पहुंचे हजारों लोगों ने भारत माता की जय और अद्वितीय बल जिंदाबाद के नारे लगाए।

IAF MiG Crash: राजस्थान के बाड़मेर में दो दिन पहले क्रस हुए मिग-21 लड़ाकू विमान में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल (26)  का पार्थिव शरीर जम्मू में आरएस पोरा में उनके पैतृक गांव पहुंचा. तिरंगे में लिपटे शव को देखकर गांव में सभी की आंखें नम हो गई। शहीद अद्वितीय बल को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्र हुए हैं. आसपास के गांव के लोग भी हाथों में तिरंगा लेकर उनके घर पहुंचे हजारों लोगों ने भारत माता की जय और अद्वितीय बल जिंदाबाद के नारे लगाए।

मेरा बच्चा चला गया

परिजनों की चीख-पुकार सुनकर सभी सन्न रह गए। मिग-21 ट्रैनिंग एयरक्रॉफ्ट क्रैश हादसे में दो पायलट शहीद हो गए थे। घटना की खबर मिलते ही अद्वितीय के आरएस पुरा के गांव जिंदड़ मेहलू में मातम छा गया था। बेटे की मौत की खबर से बदहवास मां प्रवीण बल को संभालना मुश्किल हो गया। विलाप में डूबी मां कहती रही ‘मेरा बच्चा चला गया, मुझे भी नहीं जीना’। परिवार के अन्य सदस्यों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। अद्वितीय बल का छोटा भाई हर्षित बल इंजीनियर है। दादा व दादी पोते की तस्वीर हाथों में लेकर इस हादसे के चलते दुखी हैं।

भगवान को कुछ और ही मंजूर था

दादा व दादी का कहना है कि 16 जुलाई को अद्वितीय बल का जन्मदिन था। उस दिन भी बात हुई थी और अगस्त के पहले सप्ताह छुट्टी पर आने के लिए कहा था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। अद्वितीय ने सैनिक स्कूल नगरोटा में कक्षा छह में दाखिला लिया। पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 2014 में एनडीए की परीक्षा पास की और वर्ष 2018 में अद्वितीय फ्लाइंग ऑफिसर बने।

Related Articles

Back to top button