महोबा : दबंगों ने किया बेटी को अगवा पुलिस ने दर्ज की गुमसुदगी की रिपोर्ट.

बुन्देलखण्ड के महोबा जनपद में एक मजबूर पिता दबंगों द्वारा अगवा की गई बेटी को वापस दिलाए जाने की भीख मांगता नजर आ रहा है

बुन्देलखण्ड के महोबा जनपद में एक मजबूर पिता दबंगों द्वारा अगवा की गई बेटी को वापस दिलाए जाने की भीख मांगता नजर आ रहा है तो दूसरी तरफ खाकी दबंगों को अपनी गिरफ्त में लेने के बजाय गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले को रफादफा करने की फिराक लगी हुई है.अपहरण से जुड़ा ये पूरा मामला खरेला थानाक्षेत्र का है..जहां काशी कुशवाहा खाकी के चक्कर काटने को मजबूर हो चला है.

पिछले महीने की 31 तारीख को गांव के दो दबंग व्यक्तियों द्वारा तमंचे की नोक पर काशी कुशवाहा की बेटी का अपहरण कर लिया गया था.सिर्फ इतना ही नही बक्से में रखी 50 हजार की नगदी को लेकर भी दोनो दबंग फरार हो गए थे.जब काशी ने पास पड़ोस के लोगों से मदद की गुहार लगाई उसी वख्त भाग रहे दोनों दबंगों के मोबाइल फोन काशी के घर पर गिर गए थे.जिसके बाद काशी ने खरेला थाना पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी थी.

बाउजूद उसके खाकी ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खानापूर्ति कर डाली.कई दिन गुजरजाने के बाउजूद भी बेबस पिता का मुकदमा आज तक थाने में दर्ज नही किया गया है..सिर्फ इतना ही नही आरोपियों के मोबाइल बतौर सबूत दिखाए जाने के बाउजूद भी पुलिस आनाकानी करती नजर आ रही है.

.काशी की अगर माने तो गांव के ही दोनों दबंगों द्वारा उसकी बेटी को काफी दिनों से परेशान किया जा रहा था.जिसकी सूचना उसने इलाकाई पुलिस को कई मर्तबा दी थी लेकिन थाना पुलिस महिला अपराध से जुड़े इस मामले को लेकर लापरवाह बनी रही..काशी कुशवाहा ने साफ तौर पर इस घटना का जिम्मेदार इलाकाई पुलिस को बनाया है..उसने कहा है कि खाकी द्वारा जानबूझकर दबंगों को अभयदान दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button