सुल्तानपुर: बदमाशों के हौसले बुलंद ,लूट की घटना को अंजाम देकर हुए फ़रार!
सुल्तानपुर के करौंदीकला थाना क्षेत्र में बैंक में पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप कर्मी से दिनदहाड़े लूट से हड़कंप मच गया है
सुल्तानपुर के करौंदीकला थाना क्षेत्र में बैंक में पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप कर्मी से दिनदहाड़े लूट से हड़कंप मच गया है। बदमाश कर्मचारी से करीब 2 लाख से अधिक की रकम लूट ले गए हैं। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर-जौनपुर बॉर्डर पर करौंदीकला थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर आदित्य सेवा केंद्र पेट्रोल के कर्मचारी के साथ से लूट की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार करौंदीकला थाना क्षेत्र के तसगरपारा निवासी अनिल कुमार पुत्र सज्जन प्रसाद पेट्रोल पंप पर काम करता है।
आज वह अपनी बाइक से पेट्रोल पंप से 2 लाख 20 हजार रुपए एक सफेंद पोलिथीन में रख कर इंडियन बैक ब्रांच पीपी नगला में जमा करने जा रहा था कि सामने से एक सफेद अपाचे गाड़ी बिना नम्बर प्लेट की जिस पर 2 व्यक्ति सवार थे वे आये और अनिल कुमार को असलहा दिखाकर बाइक रोकवा दी और लूट को अंजाम देते हुए रफ़ू चक्कर हो गए !
तो वही पुलिस के अनुसार बदमाश पैसो से भरी पोलिथिन लेकर भाग गए हैं।और घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस के मुताबिक अभी तक पीड़ित द्वारा लिखित तहरीर नहीं दी गई है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बाइट—विपुल कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर!
सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट!
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :