चौकी के पास बदमाशों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में चोरों के हौसले खासे बुलंद नजर आ रहें है.दिन दोपहर चोरी और टप्पेबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में चोरों के हौसले खासे बुलंद नजर आ रहें है.दिन दोपहर चोरी और टप्पेबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है और पुलिस हांथ में हांथ धरे बैठी नजर आ रही है.ताजा मामला थानाक्षेत्र चरखारी के अंतर्गत आने वाली चौकी के समीप का है.जहाँ बदमाशों ने एक आभूषण की दुकान को निशाना बनाते हुए दोबारा टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दे डाला है.तकरीबन तीन महीने पहले भी इसी दुकान से 10 लाख के आभूषण चोरी होने की घटना सामने आई थी.जिसका खुलासा आजतक भी नही हो सका है.लगातार दूसरी बार बदमाशों का शिकार बना व्यापारी आज फिर खाकी की तरफ बेबस नजरों से देखने को मजबूर हो चला है.वहीं पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद मुकदमा दर्ज कर घटना का खुलासा जल्द से जल्द किये जाने कसा आश्वासन दिया जा रहा है.
घटना चरखारी थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी के समीप की है.जहां आभूषण व्यापारी लल्लू सोनी की दुकान को दोबारा बदमाशों द्वारा निशाना बनाया गया है.टप्पेबाजी से जुड़ी इस घटना में 12 बाले 01 बेंदी समेत 25 ग्राम सोना बदमाशों ने ठिकाने लगा दिया है.इससे पूर्व तकरीबन 03 महीने पहले भी तीन महिलाओं द्वारा इसी व्यापारी को निशाना बनाते हुए 10 लाख की टप्पेबाजी की गई थी.जिसका ख़िलासा आजतक नही हो सका है.पुलिस को अबतक नाकामी ही हांथ लगी है.वही बदमाशों द्वारा दोबारा लल्लू सोनी बड़ा नुकसान पहुचाया गया है..आपको बतादें की लल्लू सोनी की दुकान चरखारी चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है.बाउजूद उसके बदमाशों द्वारा लल्लू सोनी को बार बार निशाना बनाया जा रहा है.घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने पहले की तरह मौका मुआयना कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.वहीं बेबस और लाचार व्यापारी न्याय की आस लिए खाकी का मुंह ताकने को मजबूर है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :