अजब वाहन से सफर कर मंत्री ने परखी विकास की असल हकीकत
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ई रिक्शा में बैठकर वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया, चौरासी कोस की चल रही परिक्रमा में किसी भी श्रद्धालु को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ई रिक्शा में बैठकर वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया, चौरासी कोस की चल रही परिक्रमा में किसी भी श्रद्धालु को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
वही ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहां की मथुरा वृंदावन तीर्थ नगरी है, सरकार की मंशा है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जा रहा है, 84 कोस ब्रज की परिक्रमा है पंचकोशी वृंदावन की परिक्रमा है और पंचकोशी मथुरा की परिक्रमा है, हमारी मंशा यही है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाहर से श्रद्धालु मथुरा वृंदावन में आए, परिक्रमा मार्ग में जो कठिनाइयां श्रद्धालुओं के सामने आ रही है उनको दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं, परिक्रमा मार्ग में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्थाएं की गई है, कुछ यमुना घाटों पर यमुना में नाले गिर रहे थे उनको जल निगम द्वारा टेप करवाया गया है, एक छोटा सा टुकड़ा रिवर फंड की वजह से खराब पड़ा हुआ है उसको भी जल्द ही ठीक किया जाएगा।
यह भी पढ़े: ‘बाबा का ढाबा’ के बाद आगरा के ‘कांजी वडे वाले बाबा’ कर रहे ट्रेंड, जिलाधिकारी भी पहुंचे
वही आप हाथरस की घटना पर कहां की जो हाथरस में कांड हुआ है उसमें जांच हो रही है, घटना में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा और जो निर्दोष होगा वह इस घटना में फसेगा नहीं, जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :