लखनऊ : मुख्यमंत्री के कमिश्नरी सिस्टम में सुरक्षा के वादे फेल
मुख्यमंत्री द्वारा राजधानी लखनऊ में कमिश्नरेट सिस्टम लागू करके बढ़ते अपराधो पर लगाम लगाने की नीति साफ तौर पर अब फेल होती नज़र आ रही है।
मुख्यमंत्री द्वारा राजधानी लखनऊ में कमिश्नरेट सिस्टम लागू करके बढ़ते अपराधो पर लगाम लगाने की नीति साफ तौर पर अब फेल होती नज़र आ रही है। पुलिस की सुरक्षा के वादे कितने सही और कितने गलत है ये अाए दिन हो रही अपराधिक गतिविधिया खुद ब्यान करती है।
ताज़ा मामला कैसरबाग थाना क्षेत्र के नजीराबाद इलाके है
आए दिन एन बढ़ते अपराधो में अबतक अपहरण के कई मामले सामने आ चुके हैं और पुलिस सिर्फ सुरक्षा के वादे करती रहती है। ताज़ा मामला कैसरबाग थाना क्षेत्र के नजीराबाद इलाके है जहां अपनी 5 वर्षीय मासूम बेटी को लेकर नन्द के साथ खरीदारी करने गई महिला के अपहरण कि बात सामने आ रही है। और पुलिस सुद बन कर गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कर लेती है।
बता दे कि महिला देर शाम अपनी नन्द के साथ बालागंज से नजीराबाद खरीदारी करने निकली थी। नजीराबाद रोड पर स्थित विशाल मार्ट पर खरीदारी कर महिला की नन्द एटीएम से पैसे निकालने गई वापस आने पर उसे वहां सिर्फ खरीदा हुआ समान ही मिला। काफ़ी ढूंढने के बावजूद भी जब महिला ने मिली तो नन्द ने परिवार को बताया और पुलिस के पास गई।
उसी बीच महिला के पति के पास उसके ही फोन से कॉल अाई और वा रोने लगी फिर कॉल डिस्कनेक्ट हो जाने के बाद अपहरणकर्ताओं ने वॉट्सएप पर 30 लाख़ फिरौती की रकम मांगी। इस बात की पुष्टि महिला की नन्द ने करी है। वहीं एक ओर बेसुद पुलिस इस बात को बड़े ही मामूली ढंग से ले रही है ।
बाईट- गायब हुई महिला की नन्द
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :