Dilip Kumar के भतीजे कोरोना के कारण हुए बेरोजगार कहा, “ऐसे ही रहा तो उधार मांग के जीना पड़ेगा”

पिछले साल कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन ने न केवल आम लोगों बल्कि टीवी और फिल्म जगत के सितारों की भी कमर तोड़ दी. सभी इस परिस्थिति में जूझ रहे हैं. साल 2020 तो बीत गया, लेकिन साल 2021 में भी हालात नहीं सुधरे.

कोरोना के चलते उन्हें पिछले डेढ़ साल से कोई काम नहीं मिला है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनके सामने मदद मांगने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होगा. एक्टर ने बताया है कि इतने समय से वो अपनी सेविंग्स से ही खर्च चला रहे हैं.

अयूब खान ने कहा कि अगर कोरोना वायरस से पैदा हुई हालत में सुधार नहीं हुआ तो उनके पास मदद मांगने के अलावा दूसरा कोई ऑप्‍शन नहीं रहेगा. अयूब ने कहा कि बिना कमाई के तनाव भी महसूस हो रहा है. हालात सामान्य नहीं हैं और इसे लेकर ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता है. जो आपके पास है आपको उसी में गुजारा करना पड़े.

एक बार फिर देश के कई हिस्सों में लॉकडान लगाया जा रहा है. इसकी शुरुआत महाराष्ट्र से हुई है. महाराष्ट्र में 15 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इसकी वजह से एक बार फिर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के सितारों के सामने संकट के काले बादल छा गए हैं.

Related Articles

Back to top button