आजमगढ़ : साली की शादी में ऐसा नाराज़ हुआ जीजा कि…. मच गयी सनसनी

अभी तक आपने दहेज में कार, बाइक, रूपया न मिलने पर विवाहिता को प्रताड़ित या हत्या किये जाने की घटना को देखा और सुना होगा।

angry jija : आजमगढ़।  अभी तक आपने दहेज में कार, बाइक, रूपया न मिलने पर विवाहिता को प्रताड़ित या हत्या किये जाने की घटना को देखा और सुना होगा। लेकिन साली की शादी में बाइक दिये जाने से नाराज जीजा (angry jija) ने करीब दस साल पहले हुई शादी की कसमों को भूल गया और बाइक या रूपये की मांग न पूरी होने पर उसने अपने ननिहाल में पत्नी की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दिया।

इस घटना में पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गयी है। घटना आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के अमदही गांव की है। जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के चिल्लिरापुर गांव निवासी पन्नालाल ने करीब दस वर्ष पूर्व अपनी बड़ी बेटी रेखा की शादी जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के उड़ली गांव निवासी गुड्डू के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ किये थे। अपनी सामर्थ के अनुसार उन्होने दान-दहेज भी दिया था।

बेटी के लिए काल साबित हुआ

करीब एक वर्ष पूर्व उन्होने अपनी छोटी बेटी की शादी की। इस शादी में उन्होने दान-दहेज के साथ बाइक भी दिया। छोटी बेटी की शादी में बाइक देना ही उनकी बेटी के लिए काल साबित हुआ। साली की शादी में बाइक देने से नाराज बड़ी बेटी के दामाद ने अपनी पत्नी से बाइक या रूपये की मांग करने लगा।

ये भी पढ़ें – एक्टर बनने से पहले ये दिग्गज अभिनेता था पुलिस इंस्पेक्टर

पति गुड्डू की मांग से तंग पत्नी रेखा अपने मायके पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी। कुछ दिनों बाद रेखा अपने ससुराल पहुंची तो उसका पति पुनः बाइक की मांग करने लगा। इसे लेकर दोनों के बीच आये दिन विवाद होने लगा। इसी बीच पति गुड्डी करीब चार दिनों पूर्व रेखा को लेकर अपने मामा के घर आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के अमदही गांव पहुंचा। अपने मामा के घर दूसरे दिन ही इसने देर रात शराब पी और पत्नी से बाइक की मांग करने लगा।

शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गये

जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान गुड्डू ने असलहे से रेखा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी । रेखा की मौत होने के बाद परिजन उसके शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गये। मृतक के पिता ने बताया कि छोटी बेटी की शादी में बाइक देने से नाराज बड़ी बेटी के दामाद ने भी बाइक की मांग की। इसी को लेकर उसने उनकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दिया।

चार भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

वही प्रभारी पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि घटना के संबंध में मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पति सहित उसके चार भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट – अमन गुप्ता

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button