IPL 2020 में प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हुई ये टीम, लेकिन दो खिलाडियों ने तोड़ा 7 साल पुराना रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स को बेशक मुंबई इंडियंस के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सीएसके के एक बल्लेबाज ने जो निडरता दिखाई वो तारीफ के काबिल रही। एक तरफ जहां सीएसके सारे बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के सामने हथियार डाल दिए तो वहीं दूसरी तरफ सैम कुर्रन ने दिखा दिया कि इस युवा खिलाड़ी में कितना दमखम है। अगर मुंबई के खिलाफ सैम जैसी निडरता सीएसके के कुछ बल्लेबाज और दिखा जाते तो हालात कुछ अलग होते, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

इस हार के बाद चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। मैच के बाद, धोनी ने कहा कि वह इस सीज़न में अपनी टीम की स्थिति देखकर बहुत निराश हैं। धोनी ने कहा, “जब आपको यह देखना होता है कि चीजें कहां गलत हो रही हैं, तो दर्द होता है। खासतौर पर इस साल, यह हमारा साल नहीं रहा। चाहे आप आठ विकेट से हारें या 10 विकेट से, यह कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन यह दर्द होता है। देखें कि हम टूर्नामेंट में कहां हैं। ”

कप्तान ने कहा, “अंबाती रायुडू शुरुआत में चोटिल हो गए। बाकी बल्लेबाज 200 प्रतिशत नहीं दे पाए और जब आप बुरे दौर से गुजर रहे हो तो क्रिकेट में आपको कुछ किस्मत की जरूरत होती है। जिस मैच में हम बल्लेबाजी करना चाहते थे। , हम इसमें टॉस नहीं जीत पाए। कोई ओस नहीं थी, जब हमने पहले बल्लेबाजी की तो ओस थी। “

Related Articles

Back to top button