एक महीने के लिए बंद हो सकता है इंटरनेट, विशेषज्ञ ने जारी की रिपोर्ट

वैज्ञानिकों द्वारा सौर तूफान को लेकर नई चेतावनी जारी की है, जिसकी वजह से इंटरनेट सेक्टर पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है।

सूर्य पृथ्वी के लिए ऊर्जा का श्रोत है और जीवन संभव होने का एक कारण भी लेकिन जब उसी सूर्य पर कोई बड़ा तूफान आ जाए तो वो बहुत ही भयावय स्थिति पैदा कर सकता है। ऐसे तो सूर्य पर छोटे छोटे तूफान अमूमन आते रहते है लकिन उनका ज्यादा असर पृथ्वी पर नहीं दिखाई देता। हालहीं में वैज्ञानिकों द्वारा सौर तूफान को लेकर नई चेतावनी जारी की है, जिसकी वजह से इंटरनेट सेक्टर पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है।

कैसे करेगा इंटरनेट पर असर –

रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट नेटवर्क को पूरी दुनिया में फैलाने के लिए समुद्र के नीचे केबल बिछाई गई है. वास्तव में, ये केबल बहुत कमजोर हैं। 1800-1900 की शुरुआत में कई सौर तूफान पृथ्वी से टकराए, अगर उस प्रकार का तूफान दोबारा आता है, तो यह केबल को प्रभावित करेगा। अपने पेपर “सोलर सुपरस्टॉर्म: प्लानिंग फॉर ए इंटरनेट एपोकैलिप्स टू वायर्ड” के बारे में बात करते हुए ज्योति ने कहा कि महामारी के समय हमने देखा कि दुनिया तैयार नहीं थी, यही बात मुझे सोचने पर मजबूर कर देती है।

इतना हो सकता है नुकसान –

एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि फाइबर ऑप्टिक केबल के इस्तेमाल से स्थानीय इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर को सौर तूफानों से काफी हद तक बचाया जा सकेगा। यदि दुनिया भर में इंटरनेट बाधित होता है, तो यह वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। अगर अकेले अमेरिका की बात करें तो वहां इंटरनेट बंद कर दिया गया तो एक दिन में 7 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो सकता है .

Related Articles

Back to top button