यादों में अम्मा : लोगों के दिलों पर राज करने वालीं जयललिता के प्यार की कहानी रह गई थी अधूरी
आज भी याद है वो दिन जब अम्मा 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था........
incomplete story of Jayalalithaa’s love : आज भी याद है वो दिन जब अम्मा (जयललिता (Jayalalitha) 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों का हुजूम सा लग गया था। रोते-बिलखते लोग हाथ जोड़ उनकी सलामती के लिए प्रार्थनाएं कर रहे थे। माहौल को देखते हुए प्रशासन के हाथ पैर फूल गए थे कि अगर अनिष्ट हुआ तो कैसे इतने बड़े हुजूम को संभाला जाएगा।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता की बीमारी, इलाज और चेन्नई में अपोलो अस्पताल में 5 दिसंबर को उनकी मौत हो गयी थी। इतने बड़े सदमे से लोगों को कैसे संभाला जाए इसलिए धीरे से पहले प्रशासन ने पहले पूरे राज्य की किलेबंदी कर घेराबंदी कर दी गयी। उनकी मौत की खबर को अचानक नहीं बताया गया। पूरे राज्य की किलेबंदी और सुरक्षा घेरा करने के बाद बताया गया। उनकी मौत की खबर के मानों सब के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। जनता का जयललिता से इतना लगाव था कि लोग उन्हें जनता ने माँ का स्थान दिया था और अम्मा बुलाते थे। लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते थे। पर क्या आपको पता है उनकी निजी ज़िंदगी भी बेहद दिलचस्प थी।
शोभन बार-बार मना कर रहे थे
एक जमाना था जब जयललिता अपने मेंटर और कथित प्रेमी एमजी रामचंद्रन से बुरी तरह रूठ गईं। इस कदर कि उनसे मुंह मोड़कर तेलुगु सिनेमा के सुपर स्टार शोभन बाबू के पास जा पहुंचीं। प्रेम की बेल कुछ यूं लिपटी कि लगने लगा ये बंधन नए रिश्तों की इबारत लिखेगा। जया ने शोभन से टूटकर प्यार किया था। वह उनसे शादी करना चाहती थीं लेकिन पहले से विवाहित शोभन बार-बार इनकार करते रहे। बाद में हालात ने उन्हें फिर एमजीआर के पास लौटने के लिए मजबूर किया। शोभन आकर्षक पुरुष थे, लंबे, चमकती आंखों वाले और मोहक व्यक्तित्व के धनी।
जयललिता तमिलनाडु की मुख्यमंत्री थीं। गंभीर बीमारी की वजह से पांच दिसंबर 2016 को चेन्नई के अस्पताल में उनका निधन हो गया था। जयललिता को एमजी रामचंद्रन का स्वाभाविक उत्तराधिकारी माना गया। एमजीआर और जयललिता के संबंधों को लेकर बहुत कुछ कहा जाता रहा है। इसमें किसी को भी कोई शक नहीं कि उनके संबंध प्रेमियों से कहीं बढ़कर थे लेकिन उसमें उतार चढ़ाव और अविश्वास की लकीरें भी बहुत थीं। हालांकि जयललिता के जीवन में जो भी पुरुष आए, वो उन्हें पूर्णता नहीं दे सके। लिहाजा एक असुरक्षा की भावना उनके अंदर ताजिंदगी बनी रही।
जब जबरन फिल्मों में अभिनय बनाने के गया था दबाव खूब रोई थी वो…
जयललिता फिल्मों में कभी काम नहीं करना चाहती थी। वह पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं। पढ़ाई में बहुत तेज थीं। क्लास में आगे रहने वाली। फर्स्ट डिविजन में पास होने वाली। वह बड़ी वकील बनना चाहती थीं। जब हालात के चलते उन्हें जबरदस्ती फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए आना पड़ा तो वह बहुत रोईं। हालांकि वहां उन्होंने शोहरत व कामयाबी के शिखरों को हासिल किया, लेकिन दुनिया के संघर्षों ने उन्हें निष्ठुर और निर्मम लौह महिला बना दिया। ऐसी महिला जो पैसा, ग्लैमर, सत्ता व राजनीति के हर खेल की माहिर खिलाड़ी बन गई. जिसके सामने पुरुष प्रधान दुनिया के पुरुष लोटते थे। वह अंधी महत्त्वाकांक्षा, विराट अहंकार और विशुद्ध स्वार्थ का पर्याय बन गईं।
ये भी पढ़ें – मऊ : अंकल …पापा को हमारी मम्मी का चेहरा पसंद नही था इसलिए …
लंबे समय तक जयललिता के खास सहयोगी रहे भूतपूर्व सांसद ने एक इंटरव्यू में कहा था, “वह अंतर्विरोधों का पुलिंदा थीं. उनके जीवन में पहले पिता के बर्ताव ने एक अजीब सा भाव भरा तो फिर प्रेमी के रूप में एम जी रामचंद्रन और शोभन बाबू उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। ” कई वर्षों पहले एक टेलीविजन इंटरव्यू में उन्होंने बहुत अफसोस के साथ कहा था कि उनका परिवार काफी संपन्न था मगर पिता शराबी और फिजूलखर्च थे। इसलिए उनकी मृत्यु के बाद परिवार कंगाल हो गया था। मां संध्या को फिल्मों में छोटीछोटी भूमिकाएं करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
जब वह फिल्मों में आईं तो एमजी रामचंद्रन दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े स्टार थे। जल्दी ही वह उनकी जिंदगी में आ गए। दोनों ने साथ में 28 हिट फिल्में दीं। एमजी बाद में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने और एआईडीएमके सियासी दल के प्रमुख लेकिन एमजी उन्हें अपने इशारों पर चलाते थे। कई बार उन्हें मन मारकर उनकी बात माननी होती थी। शायद वह अपने समय का इंतंजार कर रही थीं। ये जगजाहिर था कि जयललिता एमजी के साथ एक ऐसे रिश्ते में बंधी थीं जिसमें वह पत्नी की तरह उनकी बात सुनती थीं। लेकिन इस रिश्ते को आधिकारिक दर्जा कभी नहीं मिला।
जब जयललिता खुद दक्षिण भारत की फिल्मों की सुपर स्टार बन गईं तो वह अपने तरीकों से चीजों को संचालित करने लगीं. एमजीआर ने जब उनकी जगह किसी और हीरोइन के साथ फिल्में साइन करनी शुरू कीं तो उनके मतभेद चरम पर पहुंच गए. दोनों का रिश्ता टूट गया. एमजीआर को चुनौती देते हुए जयललिता ने तेलुगु फिल्म स्टार शोभन बाबू से नजदीकियां बनाईं। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. हालांकि कहा तो ये जाता है कि उन्होंने गुप्त विवाह कर लिया था।
निजी ज़िंदगी के बारे में उन्होंने किसी को ज़ाहिर नहीं किया
जिससे उन्हें एक बेटी भी हुई। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं होती लेकिन शोभन से उनके नजदीकी रिश्तों की पुष्टि हर कोई करता है। ये भी कहा जाता है कि एमजीआर लगातार दोनों के रिश्तों पर नजर रखे हुए थे। इस तरह की कोशिश कर रहे थे कि ये रिश्ता टूट जाए। दोनों शादी नहीं कर पाएं। ऐसा हो भी गया। जयललिता ने अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में कभी किसी से कुछ जाहिर नहीं किया। शोभन से उनकी मुलाकात एक फिल्मी पार्टी में चेन्नई में हुई। उन दिनों वह चेन्नई में ही रहते थे। वह विवाहित थे और उनके बेटा भी था।
लेकिन इसके बाद भी उनसे रिश्ता बनाने में जयललिता को कोई गुरेज नहीं था. कहा जाता है कि जया ने उन्हें पूरी तरह अपने मोहपाश में बांध लिया था। पहले तो वो दोनों अच्छे दोस्त बने और फिर पार्टियों में लगातार मिलने से नजदीकियां बनने लगीं, हालांकि दोनों ने तब तक कभी साथ में किसी फिल्म में काम नहीं किया था।दक्षिण भारत की पत्रिकाओं में लिखा गया कि जयललिता ने तो शोभन से शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन तब शोभन ने इसे इसलिए स्वीकार नहीं किया क्योंकि वह शादीशुदा और एक बेटे के बाप थे लेकिन जया ने उम्मीद नहीं छोड़ी। वह लगातार उन पर दबाव डालती रहीं, लिहाजा एक दिन शोभन ने तंग आकर उनसे सारे संबंध तोड़ लिये।
इसके बाद जयललिता जब अकेली पड़ीं तब एमजीआर फिर उन्हें संभालने आ पहुंचे। हाल में बेंगलुरु की एक लड़की ने दावा किया है कि वह जयललिता और शोभन की बेटी है। जया ने गुप्त रूप से उसे अपने घर में जन्म दिया और फिर उसे जयललिता की रिश्ते की एक बहन ने पाला। जब जयललिता का निधन हो गया तब उसे इसकी जानकारी दी गई। उसने सुप्रीम कोर्ट में डीएनए जांच की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :