ICC ने तय की खिलाडियों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू की उम्र, 15 साल से कम हुए तो नहीं मिलेगा मौका
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पर्दापण को लेकर नया नियम बनाया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ियों को अब कम से कम 15 साल का होना पड़ेगा. यानि 15 साल की उम्र वाले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सकेंगे.
आईसीसी के द्वारा बनाया गया यह नियम अंडर-19 क्रिकेट और महिला क्रिकेट पर भी लागू होता है. हालांकि आईसीसी ने सभी क्रिकेट बोर्ड को ये छूट दी है कि अगर वो 15 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों को टीम में जगह देना चाहते हैं, तो वे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. जारी किए अपने बयान में आईसीसी ने कहा- बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूनतम उम्र प्रतिबंध को लाया जा रहा है, यह क्रिकेट के हर फॉर्मेट के लिए होगा, आईसीसी इवेंट, दो देशों के बीच सीरीज, और अंडर 19 क्रिकेट में भी। महिला क्रिकेट, अंडर 19 क्रिकेट, मेंस क्रिकेट किसी भी क्रिकेट में खेलने के लिए एक खिलाड़ी की न्यूनतम उम्र 15 होनी चाहिए
हालांकि 15 साल से कम उम्र के खिलाड़ी अपने देशों के लिए घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं. असाधारण परिस्थितियों में कोई भी देश छोटे उम्र के खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने देने के लिए आईसीसी में आवेदन कर सकता है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :