योगी सरकार का ऐतिहासिक बजट, अल्पसंख्यकों के लिए यह बजट साबित होगा मील का पत्थर

आप देख सकते हैं चाहे युवाओं के जुकेशन का हो या उनके एम्पलाईमेंट का हो उनके इंट्रा का हो इनमें एम्पलाईमेंट के लिए अच्छे से अच्छा कद़म उठाए गए हैं।

बलिया : राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज दानिश आजाद अंसारी अपने दौरे पर बलिया पहुंचे ,जहां उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि कि योगी सरकार के इस बजट में हर वर्ग के बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है खा़सतौर से अल्पसंख्यकों के लिए यह बजट मील का पत्थर साबित होगा।

श्रीआजाद ने कहा कि युवाओं की अगर बात करें तो अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए बजट में पूरा पूरा ध्यान रखा गया है आप देख सकते हैं चाहे युवाओं के जुकेशन का हो या उनके एम्पलाईमेंट का हो उनके इंट्रा का हो इनमें एम्पलाईमेंट के लिए अच्छे से अच्छा कद़म उठाए गए हैं।

श्रीदानिश नें अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, खा़सतौर से अल्पसंख्यक बहनों की बात करें या अल्पसंख्यक युवाओं कि बात करें तो आप देख सकते हैं टेबलेट वितरण या अल्पसंख्यक बहनों कि बात करे तो उनके रोज़गार, उनकी और शैक्षिक व्यवस्था शिक्षण संस्थाओं या कैसे इनकी बेहतरी के लिए बेहतर से बेहतर कदम उठाये जाये, हमारी सरकार ने उठाएं हैं। उनके और रोजगार के बेहतरी के लिए सोच सही है।

इसे भी पढ़े-अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने लोगों की सुनी समस्या

वक्फ़ कि गई चीज़ों पर मुसलमानों का अधिकार

श्री आजाद से जब पूछा गया कि लक्फ़ की जमीन पर अवैध कब्जे होते जा रहे हैं, और खास तौर से अगर बलिया कि बात करे चुकी आप बलिया के निवासी है। श्री आजाद ने कहा कि अगर वक्फ़ कि जमीनों कि बात करें तो वक्फ़ कि ज़मीनों या वक्फ़ कि गई चीज़ों पर मुसलमानों का अधिकार है उनकी बेहतरी के लिए हर ज़रूरी क़दम उठाए जाएंगे जिन्होंने नें वक्फ़ कि प्रॉपर्टी पर अबैध कब्जा करा है उन्हें अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाएगा

हाजियों को कोई असुविधा ना हो

हमने अधिकारियों से कह दिया है और वक्त की प्रॉपर्टी की लिस्ट तैयार हो रही है ,और वक्फ़ कि गई प्रॉपर्टी पर से अवैध कब्जों कब्जों से मुक्त कराया जाएगा।हज मंत्री श्रीदानिश से जब पूछा गया कि हंस के यात्रियों में यात्रियों की कटौती हुई है श्री आजाद ने कहा कि हर यात्री के तमाम सुविधाओं का ध्यान रखा गया है और 6 तारीख को पहली फ्लाइट जाएगी ताकि हाजियों को कोई असुविधा ना हो।

 रिपोेर्ट -आसिफ़ हुसैन जै़दी बलिया

Related Articles

Back to top button