आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस तेज़ गेंदबाज ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से लिया संन्यास
टेस्ट और वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अब फ्रैंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने यह निर्णय मुंबई इंडियंस के उस फैसले के बाद लिया, जिसमें उन्हें इस साल आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया गया था। मलिंगा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
बता दें कि मलिंगा आईपीएल के अलावा दुनिया भर की कई फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा ले चुके हैं. वह मुंबई इंडियन्स के अलावा गॉल ग्लेडियेटर्स, गयाना अमेजन वारियर्स, जमैका तल्लावाह्स, कैंडी, केंट, खुल्ना टाइटन्स, मराठा अरेबियंस, मेलबर्न स्टार्स, मॉन्ट्रियल टाइगर्स, नॉनडेस्क्रिप्स क्रिकेट क्लब, पैलेस डायमंड्स, रंगपुर राइडर्स, रुहुना रेड्स, रुहुना रॉयल्स, सदर्न एक्सप्रेस, सदर्न प्रोविंस और सेंट लूसिया जोक्स के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल चुके हैं.
लसिथ मलिंगा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने इस लीग के 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर पांच विकेट हासिल करना रहा है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :