अलीबाबा और जैक मा को गुरुग्राम कोर्ट ने भेजा समन.

Alibaba:-

  • अलीबाबा और जैक मा को गुरुग्राम कोर्ट ने भेजा समन
  • गुरुग्राम के एक जिला कोर्ट की सिविल जज सोनिया शेओकांड ने जारी किया समन
  • कोर्ट ने 29 जुलाई तक खुद कोर्ट में होने को कहा या अपने वकील को कोर्ट में भेजेने को कहा
  • एक पूर्व कर्मचारी ने फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया था.
  • यह समन उस केस में भेजा गया है.
  • जिसमें कंपनी ने भारत में एक कर्मचारी को कथित रूप से गलत तरीके से नौकरी से निकाल दिया था।

Alibaba:-

  • गुरुग्राम की कोर्ट ने कंपनी और इसके एग्जिक्युटिव्स से 30 दिन के अंदर लिखित जवाब भी देने को कहा
  • अलीबाबा की UC वेब के एक पूर्व कर्मचारी पुष्पेंद्र सिंह परमार ने आरोप लगाया कि कंपनी चीन के खिलाफ सभी कंटेंट को सेंसर करती थी.
  • और #UC ब्राउजर और UC न्यूज ऐप फेक न्यूज चलाते थे.
  • गरुग्राम के एक जिला कोर्ट की सिविल जज सोनिया शेओकांड ने अलीबाबा,
  • जैक मा और करीब दर्जन भर लोगों केखिलाफ समन जारी किया है।
  • उनसे कहा गया है कि वह 29 जुलाई तक खुद कोर्ट में आएं या।
  • अपने वकील को कोर्ट में भेजें।
  • जज ने कंपनी और इसके एग्जिक्युटिव्स से 30 दिन के अंदर लिखित जवाब भी देने को कहा है

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button