एस्मा लगाए जाने से नाराज कर्मचारियों ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोले…

यूपी में चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ की प्रान्तीय कार्य समिति की बैठक में कहा गया कि बिना हड़ताल,धरना प्रदर्शन हुए सरकार द्वारा बार-बार एस्मा लगाकर कर्मचारी संगठनों की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

यूपी में चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ की प्रान्तीय कार्य समिति की बैठक में कहा गया कि बिना हड़ताल,धरना प्रदर्शन हुए सरकार द्वारा बार-बार एस्मा लगाकर कर्मचारी संगठनों की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में प्रत्येक माह सरकार,शासन तथा विभाग स्तर पर वार्ताएं आयोजित की जाती थी। समस्याओं का समाधान होता था कभी भी एस्मा लगाने की जरूरत नहीं पड़ी। आज सरकार, शासन, विभाग द्वारा वार्ता करना तो दूर कोई बात सुनने को तैयार नहीं है। बार-बार एस्मा लगाकर लोकतन्त्र का मजाक उड़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- शपथ लेने से पहले ही राष्ट्रपति बाइडेन ने बराक ओबामा को लेकर दिया ये बड़ा बयान…

प्रदेश महामंत्री सुरेश सिंह यादव के अनुसार कर्मचारी संगठन अनावश्यक धरना प्रदर्शन हड़ताल नहीं करना चाहता, किन्तु बार-बार एस्मा लगाकर सरकार द्वारा कर्मचारी संघों को आक्रोशित एवं उत्तेजित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा बार-बार एस्मा लगाये जाने के कदम की निन्दा करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि एस्मा न लगाकर द्विपक्षीय वार्ताएं आयोजित कराकर लम्बित समस्याओं का समाधान कराना चाहिए।

चतुर्थ श्रेणी के साढ़े चार लाख रिक्त पदों पर भर्ती की मांग

प्रदेश अध्यक्ष रामराज दुबे ने कहा कि प्रदेश में सारे संवर्गों की भर्ती की जा रही है। वहीं पर पूरे प्रदेश में सारे विभागों में लगभग साढ़े चार लाख चतुर्थ श्रेणी के पद रिक्त हैं। चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती नहीं की जा रही है, जबकि सरकार से बार-बार चतुर्थ श्रेणी की भर्ती की मांग की जा रही है। उन्होंने सरकार से चतुर्थ श्रेणी के साढ़े चार लाख रिक्त पदों पर भर्ती की मांग की।

Related Articles

Back to top button