सरकार फ्री में देने वाली है होली पर गैस सिलेंडर पढ़े पूरी खबर

उत्तर प्रदेश सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत इसी होली में पहला मुफ्त गैस सिलेण्डर देने की तैयारी में है

उत्तर प्रदेश सरकार ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत इस होली में पहला मुफ्त गैस सिलेण्डर देने की तैयारी में है। खाद्य एवं रसद विभाग ने होली पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। प्रदेश में उज्ज्वला योजना के 1.65 करोड़ लाभार्थी हैं। होली पर सिलेंडर देने में सरकार पर 3000 करोड़ का भार आएगा।

भाजपा ने विधानसभा चुनाव के अपने संकल्प पत्र में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने की घोषणा की थी।। अब पहली ही होली पर इसे देने की तैयारिया की है। खाद्य व रसद विभाग ने सोमवार को अपना प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद वित्त विभाग से बजट जारी किया जाएगा और जिलों में सिलेंडर दिए जाएंगे।

मुफ्त राशन योजना का भी होगा विस्तार

राज्य सरकार मुफ्त राशन योजना को भी बढ़ाने जा रही है। इसके लिए शासन ने खाद्य व रसद विभाग से प्रस्ताव मांग लिया है। इससे पहले सरकार ने दिसम्बर से मार्च तक निशुल्क राशन दे रही है। इसी महीने निशुल्क राशन की व्यवस्था खत्म हो रही है। इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत उपलब्ध गेहूं और चावल मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि सरकार द्वारा चना, नमक और तेल भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button