फ्रेंच ओपन 2021 से हटी जापान की नाओमी ओसाका, तीन साल से इस गंभीर बीमारी का हैं शिकार

 दुनिया की दूसरी रैंकिंग की महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन से नाम वापस लेते हुए कहा कि उन्हें मीडिया से बात करने से पहले ‘तनाव का सामना’ करना पड़ता है जिसकी वजह से उन्होंने ‘लंबे समय तक अवसाद’ का सामना किया है।

वहीं फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के प्रेसिडेंट गाइल्स मोरेटन ने ओसाका के टूर्नामेंट से हटने की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके टूर्नामेंट से हटने से निराशा हुई है। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएं। हम उनका अगले साल इंतजार करेंगे।

जापान की 23 साल की इस खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन शुरू होने से पहले कहा था कि वह मैच के बाद होने वाले संवाददाता सम्मेलन में नहीं जाएंगी। उन्हें चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों से अतिरिक्त सजा भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया था जिसमें निलंबन और अयोग्य करार देने का जिक्र था।

ओसाका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैन्स को अपनी डिप्रेशन से लड़ाई के बारे में भी बताया। ओसाका ने अपने पोस्ट में लिखा कि 2018 US ओपन के बाद मानसिक तनाव से उबरने में मुझे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

 

 

Related Articles

Back to top button