चौथे कारोबार दिन शेयर बाजार में देखने को मिली बढ़त, सेंसेक्‍स 123 अंकों से लुढ़का

सप्‍ताह के चौथे कारोबार दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 139.49 अंक की बढ़त के साथ 43,967.59 पर खुला। लेकिन, थोड़ी देर बाद ही बाजर में गिरावट शुरू हो गई।

सुबह 10.38 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 48.69 अंकों यानी 0.11 फीसद की कमजोरी के साथ 43,779.41 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 13.05 अंकों यानी 0.10 फीसद की गिरावट के साथ 12,845.35 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 139.49 अंकों की तेजी के साथ 43,967.59 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,023.26 तक उछला जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 43,655.60 रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 48.05 अंकों की तेजी के साथ 12,906.45 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 12,916.75 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 12,895.20 रहा।

Related Articles

Back to top button