आजमगढ़ आज ही के दिन मिला था यूपी पुलिस का झण्डा, जानिए झंडा दिवस का महत्व
आजमगढ़ पुलिस लाइन में झंडारोहण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि झंडे का सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस दिन का विशेष महत्व यूपी पुलिस के इतिहास में 23 नवम्बर का दिन विशेष महत्व रखता है।
आजमगढ़ पुलिस (Police) लाइन में झंडारोहण के दौरान पुलिस (Police) अधीक्षक ने कहा कि झंडे का सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस दिन का विशेष महत्व यूपी पुलिस (Police) के इतिहास में 23 नवम्बर का दिन विशेष महत्व रखता है। इसी दिन हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी ने यूपी पुलिस को झंडा का चिन्ह दिया था। 23 नवम्बर 1952 के बाद प्रति वर्ष सैनिक कल्याण के लिए झंडे के स्टीकर जारी किए जाते हैं।
पुलिस (Police) झंडा दिवस यानि प्रति वर्ष 23 नवंबर को पुलिस मुख्यालयों व कार्यालयों, पीएसी वाहिनियों, क्वार्टर गार्द, थानों, भवनों व कैम्पों पर पुलिस ध्वज फहराए जाते हैं। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस ध्वज का प्रतीक वर्दी की बांई जेब के ऊपर लगाया जाता है।
इसे भी पढ़े – किसान आंदोलन से विरोधी कर रहे अपनी सियासत, अनूप जलोटा बोले देश के रहिए
यह सिलसिला 23 नवंबर 1952 से लगातार जारी है। एएसपी/सीओ सदर अभिजीत आर शंकर, सीओ अन्डर ट्रेनिंग सौम्या सिंह व प्रतिसार निरीक्षक के अलावा लाइन के पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर झंडारोहण किया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :