5 फरवरी से चेन्नई के स्टेडियम में शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच, ये होगी प्लेयिंग 11
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चेन्नई के एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस दौरे पर दोनों ही टीमों के बीच पहले 4 टेस्ट मैच खेले जायेंगे.
इसके अलावा दोनों ही टीम आपस में 5 टी-20 और 3 एकदिवसीय मुकाबले भी खेलेंगी. दोनों ही टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपना स्थान पक्का करने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने के लिए प्रतिबद्ध होंगी.
पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडियाः विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, केएल राहुल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), जैक क्रॉउली, डैनियल लॉरेंस, डॉमनिक सिबले, मोईन अली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन फोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, डॉमनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और ओली स्टोन.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :