अजब-गजब: दुनिया का पहला ऐसा होटल जिसके दो फ्लोर जमीन के ऊपर बाकी 16 ….

आजकल के समय में दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें नई-नई जगह जाना पसंद है। हम लोग जब भी कही बाहर जाते हैं तो रूकने के लिए होटल बूक करते है।

आजकल के समय में दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें नई-नई जगह जाना पसंद है। हम लोग जब भी कही बाहर जाते हैं तो रूकने के लिए होटल बूक करते है। पूरी दुनिया में एक से बढ़कर एक आलीशान और महंगे होटल है।

ये भी पढ़ें-देश में तीसरी लहर को देखते हुए जारी रहेगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध

पर क्या आपने कभी आपने ऐस होटल के बारे में सुना है जो जमीन के अंदर बना हो। जी हां एक ऐसा होटल जो और के मुकाबले थोड़ा अलग है जो न तो किसी समुद्र के किनारे है और न ही किसी सड़क के। एक ऐसा होटल जिसमें 18 मंजिल है, जिसके 16 फ्लोर जमीन के नीचे और केवल दो फ्लोर ही जमीन के ऊपर है।

source- goggle

मिली जानकारी के मुताबिक इस अनोखे होटल की नीचे वाले दो फ्लोर पानी के अंदर हैं। चीन के शंघाई में बने इस होटल का नाम इंटरकंटिनेंटल शंघाई वंडरलैंड और शिमाओ क्वैरी है।

source- goggle

मिला जानकारी के मुताबिक इसको बनाने में करीब 10 साल लग गए थे और इस अंडरग्राउंड होटल को बनाने में 2000 करोड़ रुपये का खर्च आया था। इस होटल को ब्रिटिश आर्किटेक्ट मार्टिन जोकमैन ने डिजाइन किया है।

source- goggle

Related Articles

Back to top button