अजब-गजब: दुनिया का पहला ऐसा होटल जिसके दो फ्लोर जमीन के ऊपर बाकी 16 ….
आजकल के समय में दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें नई-नई जगह जाना पसंद है। हम लोग जब भी कही बाहर जाते हैं तो रूकने के लिए होटल बूक करते है।
आजकल के समय में दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें नई-नई जगह जाना पसंद है। हम लोग जब भी कही बाहर जाते हैं तो रूकने के लिए होटल बूक करते है। पूरी दुनिया में एक से बढ़कर एक आलीशान और महंगे होटल है।
ये भी पढ़ें-देश में तीसरी लहर को देखते हुए जारी रहेगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध
पर क्या आपने कभी आपने ऐस होटल के बारे में सुना है जो जमीन के अंदर बना हो। जी हां एक ऐसा होटल जो और के मुकाबले थोड़ा अलग है जो न तो किसी समुद्र के किनारे है और न ही किसी सड़क के। एक ऐसा होटल जिसमें 18 मंजिल है, जिसके 16 फ्लोर जमीन के नीचे और केवल दो फ्लोर ही जमीन के ऊपर है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस अनोखे होटल की नीचे वाले दो फ्लोर पानी के अंदर हैं। चीन के शंघाई में बने इस होटल का नाम इंटरकंटिनेंटल शंघाई वंडरलैंड और शिमाओ क्वैरी है।
मिला जानकारी के मुताबिक इसको बनाने में करीब 10 साल लग गए थे और इस अंडरग्राउंड होटल को बनाने में 2000 करोड़ रुपये का खर्च आया था। इस होटल को ब्रिटिश आर्किटेक्ट मार्टिन जोकमैन ने डिजाइन किया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :