सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स पहुंचा 41000 के पार

शेयर बाजार आज लगातार 8वें सत्र में बढ़त के साथ खुला। इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40,716.95 अंकों की तेजी के साथ 40,716 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11,973.55 के स्तर पर पहुंचा.

पिछले कारोबरी दिन लगातार सातवें कारोबारी सत्र सेंसेक्स-निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 326.82 अंक ऊपर 40509.49 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 79.60 अंक की बढ़त के साथ 11914.20 के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स की शुरुआत 43.58 अंक ऊपर 40226.25 पर हुई थी और निफ्टी 17.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11852.05 के स्तर पर खुला था।

बजाज ऑटो का शेयर करीब 26 रुपये की गिरावट के साथ 3,033.90 रुपये के स्तर पर खुला।हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 22 रुपये की गिरावट के साथ 3,305.45 रुपये के स्तर पर खुला।ओएनजीसी का शेयर करीब 3व पैसे की गिरावट के साथ 70.00 रुपये के स्तर पर खुला।देवी लैब का शेयर करीब 15 रुपये की गिरावट के साथ 3,174.90 रुपये के स्तर पर खुला।गेल का शेयर करीब 35 पैसे की गिरवट के साथ 85.35 रुपये के स्तर पर खुला।

Related Articles

Back to top button