कृषि कानून की लड़ाई अभी खत्म नही हुई, इस दिन फिर से आंदोलन करेंगे किसान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के बावजूद किसानों का संघर्ष खत्म नहीं हुआ है। फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि कई अन्य मुद्दे हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन कृषि कानूनों (Farm law) को निरस्त करने की घोषणा के बावजूद किसानों का संघर्ष खत्म नहीं हुआ है। फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि कई अन्य मुद्दे हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है। अब खबर है कि किसान 25 नवंबर को टिकरी बॉर्डर किसान (Farm law) की ओर मार्च करने जा रहे हैं।

25 नवम्बर को टिकरी बार्डर पर जाएंगे किसान

बताया गया कि आज फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में किसानों की अहम बैठक हुई। उस बैठक में तय हुआ कि जटा किसान संगठन के बैनर तले सैंकड़ों वाहन 25 नवंबर को टिकरी सीमा पर जाएंगे। किसानों का कहना है कि वे इस समय एमएसपी, जमीन और बिजली के लिए लड़ रहे हैं और जीतना चाहते हैं। यह स्पष्ट किया गया है कि ये प्रदर्शन संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देशानुसार होंगे।

इसे भी पढ़े –सर्दी के मौसम में हल्दी का सेवन करने से होने वाले फायदे के बारे में नहीं जानते होंगे आप 

जानकारी के लिए आज संयुक्त किसान मोर्चा की समन्वय समिति की बैठक हुई जिसमे कृषि कानून (Farm law) को लेकर बात की। बैठक में स्पष्ट किया गया कि आंदोलन फिलहाल खत्म नहीं होगा बल्कि हर कार्यक्रम निर्धारित तिथि पर ही होगा। इस सिलसिले में किसान 29 नवंबर तक संसद तक मार्च भी करेंगे। इसी दिन से ठंड का मौसम शुरू हो रहा है।

सदन में होगा फैसला

हालांकि अभी यह आंदोलन जरूर चल रहा है, लेकिन किसानों का रवैया पहले से भी ज्यादा खराब है। ताक्षी से आज बात करते हुए खुद राकेश टिकैत ने कहा कि अब कानून वापस करने की प्रक्रिया को सदन में देखना होगा। इसके बाद वे अपना आंदोलन समाप्त करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एक साल बाद सरकार ने अपनी ओर से बातचीत के लिए कदम उठाए हैं। अब जल्द से जल्द किसानों को बुलाकर समस्या का समाधान किया जाए।

Related Articles

Back to top button