OMG! इस कंपनी के कर्मचारी रातोंरात बन गए करोड़पति, वजह जानकर बोल उठेंगे वाह
आप जिस कंपनी में काम कर रहे हैं उसमें सैलरी के अलावा आपको बोनस और उपहार समय-समय पर मिलते रहते हैं जिससे आप कंपनी के मालिक का गुणगान भी करते हैं और जमकर मेहनत भी.
आप जिस कंपनी में काम कर रहे हैं उसमें सैलरी के अलावा आपको बोनस और उपहार समय-समय पर मिलते रहते हैं जिससे आप कंपनी के मालिक(owner) का गुणगान भी करते हैं और जमकर मेहनत भी. लेकिन अगर आपको कंपनी की कमाई का हिस्सेदार बना दिया जाए तो कैसा लगेगा. कुछ ऐसा ही ब्रिटेन की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के साथ किया और उन्हें रातोंरात करोड़पति बना दिया. कंपनी के शेयर में हुए प्रॉफिट में को कंपनी के मालिक ने अपने 200 कर्मचारियों में बांट दिया.
दरअसल, ई-कॉमर्स कंपनी के मालिक(owner) मैथ्यू मोल्डिंग ने कंपनी के शेयर तेजी से चढ़ने पर प्रॉफिट को देखते हुए यह फैसला लिया. उन्होंने अपनी कंपनी के प्रॉफिट में से 830 मिलियन पाउंड (करीब 8,183 करोड़ रुपये) के शेयर कर्मचारियों में बांट दिए. इसके लिए मैथ्यू ने एक बाय बैक स्कीम चलाई थी, जो सभी कर्मचारियों के लिए थी.
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी!
15 दिनों में 63,505 करोड़ रुपये का लाभ
कंपनी को सिर्फ 15 दिनों में 63,505 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। समूह ने दो महीने पहले अपना आईपीओ पेश किया था. मौजूदा समय में समूह का बाजार पूंजीकरण (बाजार हैसियत) 80,521 करोड़ रुपये है और यह विश्वभर के 164 देशों में काम कर रहा है. साथ ही इस साल सितंबर में मैथ्यू मोल्डिंग को फोर्ब्स ने अरबपतियों की सूची में पहली बार शामिल किया था.
मालामाल हुए सभी कर्मचारी
इस योजना का फायदा कंपनी के ड्राइवर से लेकर मैथ्यू की पर्सनल असिस्टेंट तक को हुआ. उत्साह जताते हुए मैथ्यू की पर्सनल असिस्टेंट ने कहा कि उन्हें इतने पैसे मिले हैं कि वे 36 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट ले सकती हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :