Indian Navy में नौकरी करने का सपना अब जल्द होगा पूरा, इन पदों पर करे आवेदन

भारतीय नौसेना में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए आवेदन का बेहतरीन मौका है. भारतीय नौसेना ने 10+2 (बीटेक) कैडेट प्रवेश योजना के तहत आवेदन मांगे हैं. 

पदों की संख्या
कुल 31 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें एजुकेशनल ब्रांच के 05 और एंग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल ब्रांच 29 पद शामलि हैं.

जरूरी योग्यता
नौसेना में इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबंधित विषय से 12वीं पास होना आवश्यक है. इसके अलावा जेईई परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है.

कब तक करें आवेदन
नौसेना में इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2020 निर्धारित है.

कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन जेईई मेन 2020 रैंक के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के मुताबिक इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन SSB इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया
नौसेना में इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए भारतीय नौसेना की वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

Related Articles

Back to top button