पिता की आंख के सामने उसकी दो संतानो की मौत घर में मचा कोहराम !
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज पिता की आंख के सामने उसकी दो संतानो की मौत हो गई
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज पिता की आंख के सामने उसकी दो संतानो की मौत हो गई, मामला सुल्तानपुर के लखनऊ-बलिया NH पर जहाँ रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बहन-भाई की मौत,घर में मचा कोहराम !
बताते चले की सुल्तानपुर में दिल को दहला देने वाली घटना सोमवार को घटित हो गई। एक पिता के सामने उसकी बेटी व बेटे की मौत हो गई। लेकिन वो भी कुछ कर ना सका इसलिए नहीं क्योंकि जिस समय उसकी संताने तड़प रही थी उस समय वो स्वंय दर्द से कराह रहा था। दुःख भरी यह दास्तां जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र की है।
तो वही मामला सोमवार का है जहाँ लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हुआ। मोतिगरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मिश्र बंधु के पूरा के शिक्षक राजीव कुमार जो मूलतः आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाने के बेनू पूरा गांव के निवासी हैं।
शिक्षक राजीव अपने बेटे दिव्यांश (14) और अपनी बेटी दीपिका (12) को स्कूटी पर बैठाकर मोतिगरपुर बाजार स्थित अपने किराए के मकान से अपने पैतृक गांव आजमगढ़ जा रहे थे। जैसे ही स्थानीय कोतवाली के नेवादा मोड़ के पास वे पहुंचे ही थे की तभी सामने से आ रही परिवहन निगम की बस ने जोरदार टक्कर मार दी।
साथ ही साथ अवगत कराते चले की भाई ने CHC तो बहन ने अस्पताल जाते समय तोड़ा दम जानकारी के मुताबिक हादसे में दिव्यांश और बेटी दीपिका को काफी चोटें आयी। खुद पिता राजीव कुमार को हल्की चोटें आयी।
आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल भाई बहन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने बेटे दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया और बेटी दीपिका को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अभी लोग उसे लेकर अस्पताल जा ही रहे थे कि जहां रास्ते में बेटी की भी मौत हो गई।
तो वही पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उधर बस चालक बस को लेकर फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही हैं दोनों के मौत से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। दोनों शवों को पुलिस द्वारा पंचनामा भर दिया गया है। और बस के बारे में पुलिस जानकारी कर रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :