वो दिन जब 12 बार दहली थी सपनों की नगरी मुंबई

12 मार्च 1993 ब्लैक फ्राइडे का दिन था जब लगातार 12 बम धमाकों ने मुंबई शहर को हिला कर रख दिया था

12 मार्च 1993 ब्लैक फ्राइडे का दिन था जब लगातार 12 बम धमाकों ने मुंबई शहर को हिला कर रख दिया था। सिलसिलेवार बम धमाकों ने शहर को हिलाकर रख दिया, जिसमें कम से कम 257 लोग मारे गए। जबकि 713 लोग घायल हो गए। उस समय में मुंबई बॉम्बे हुआ करती थी। 28 साल पहले आज ही के दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक या दो नहीं बल्कि 12 सीरियल बम धमाकों को आतंकियों ने अंजाम दिया था। इस विस्फोट में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 800 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

इन सभी क्षेत्रों में हुआ था विस्फोट

जिन इलाकों में धमाका हुआ उनमें शिवसेना भवन, एयर इंडिया बिल्डिंग, रॉक होटल, प्लाजा सिनेमा, जुहू सेंटौर होटल, सहार एयरपोर्ट और एयर इंडिया ऑफिस शामिल हैं। एयर इंडिया कार्यालय में हुए विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई और 87 अन्य घायल हो गए।

पहला सीरियल बम धमाका

दुनिया भर में सीरियल बम धमाकों का यह पहला मामला था। बम विस्फोट से करीब 27 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इन धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पुलिस के मुताबिक, धमाका भारत से बाहर रहने वाले दाऊद ने किया था।

इस मामले में 123 आरोपी हैं, जिनमें से 12 को निचली अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी. इस मामले में 20 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है और उनके वारिस इस केस को लड़ रहे हैं. इनके अलावा 68 लोगों को आजीवन कारावास से कम की सजा सुनाई गई, जबकि 23 लोगों को बरी कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button